Instagram में इस तरह क्रिएट करें मैसेंजर रूम, 50 लोगों के साथ करें वीडियो कॉल
फेसबुक (Facebook) अपने सभी प्लेटफॉर्म पर मैंसेजर रूम्स (Messenger Rooms) फीचर को लॉन्च किया है. कंपनी के इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फ्रैंड्स के साथ वीडियो कॉल पर आसानी से जुड़ सकते हैं.
मैसेंजर के रूम्स के जरिए यूजर्स 50 लोगों के साथ वीडियो चैट में जॉइन कर सकते हैं. (Image:Reuters)
मैसेंजर के रूम्स के जरिए यूजर्स 50 लोगों के साथ वीडियो चैट में जॉइन कर सकते हैं. (Image:Reuters)
फेसबुक (Facebook) अपने सभी प्लेटफॉर्म पर मैंसेजर रूम्स (Messenger Rooms) फीचर को लॉन्च किया है. कंपनी के इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फ्रैंड्स के साथ वीडियो कॉल पर आसानी से जुड़ सकते हैं.
50 लोग एकसाथ कर सकते हैं चैट
मैसेंजर के रूम्स के जरिए यूजर्स 50 लोगों के साथ वीडियो चैट में जॉइन कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं और इसके बाद भी रूम्स चैट जॉइन करना चाहते हैं तो ये काम आप इंस्टाग्राम के जरिए भी कर सकते हैं.
होना चाहिए लेटेस्ट वर्जन
इसके लिए आपको इंस्टाग्राम ऐप के लेटेस्ट वर्जन में होना होगा. साथ ही बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी जरूरी होगी.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस तरह क्रिएट करें रूम-
- Instagram app को ओपन करने के बाद आप होम स्क्रीन के लिए लेफ्ट की तरफ स्वाइप करें. इसके बाद डायरेक्ट मैसेजेज वाली स्क्रीन पर जाएं. यहां पर आपको दायीं तरफ टॉप कॉर्नर में डीएम आइकन मिलेगा, उस पर टैप करें.
- इसके बाद वीडियो कॉल आइकन पर टैप करें, जो आपको टॉप टूलबार में मिलेगा, यहां पर अब आपको रूम क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा.
- यहां पर अब आप मैसेंजर रूम को क्रिएट कर पाएंगे और इनवाइट लिंक की मदद से फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर को इनवाइट कर सकते हैं.
- आप वाट्सऐप के जरिए अपने फ्रेंड्स को इनवाइट लिंक भी शेयर कर सकते हैं. मैसेंजर रूम को ज्वाइन करना काफी सिंपल है. आपको जो लिंक मिला है, बस उसे क्लिक करना है. इसके बाद ऑटोमैटिकली ऐप पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और मैसेंजर रूम को ज्वाइन कर पाएंगे.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Sep 13, 2020
04:45 PM IST
04:45 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़