बाजार खुलने के बाद इन 10 शेयरों पर जरूर रखें नजर; खबरों की वजह से दिख सकता है तगड़ा एक्शन
ये शेयर खबरों के दम पर तगड़ा एक्शन दिखाएंगे और ट्रेडर्स की रडार पर रह सकते हैं. बाजार खुलने के बाद इन शेयरों पर जरूर नजर रख सकते हैं.
)
Stocks In News: 18 फरवरी 2025 को शेयर बाजार के खुलने के बाद खबरों वाले शेयरों पर नजर रखी जा सकती है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. ये शेयर खबरों के लिहाज आज के ट्रेडिंग सेशन में तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. ये शेयर निवेशक और ट्रेडर्स की राय में दांव लगाने के लिए लिस्ट में रखे जा सकते हैं. इन शेयरों में आज दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के दम पर तगड़ा एक्शन दिखाएंगे और ट्रेडर्स की रडार पर रह सकते हैं. बाजार खुलने के बाद इन शेयरों पर जरूर नजर रख सकते हैं.
खबरों वाले शेयरों की लिस्ट तैयार
1. ABB
अनुमान से बेहतर नतीजे
Revenue 3364.9 cr Vs 2757.5 cr, UP 22.0% (est: 3169 cr)
EBITDA 657.3 cr Vs 417.2 cr, UP 57.5% (est: 574 cr)
Margin 19.5% VS 15.1% (est: 18.10%)
PAT 528.4 cr VS 338.7 cr, UP 56.0% (est: 458 cr)
2. Bharti Airtel
TRENDING NOW
कंपनी में आज `7995 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
प्रमोटर Indian Continent Investment बेच सकते हैं 0.8% हिस्सा
फ्लोर प्राइस-1658.8/शेयर (1% डिस्काउंट)
आगे और हिस्सा बेचने पर 180 दिन का लॉक इन
Indian Continent Investment का फिलाल 3.31%हिस्सा
3. Titan
Qatar की Mannai Corp के साथ बातचीत दोबारा शुरू की: reports
Mannai Corp से Damas Jewellery के अधिग्रहण के लिए बातचीत शुरू की
`4500 करोड़ के वैल्यूएशन पर अधिग्रहण के लिए बातचीत
पिछली बार वैल्यूएशन में differences के चलते अधिग्रहण को टाला था
4. UNO Minda
बोर्ड से lnovance Automotive के साथ JV को मंजूरी
JV कंपनी 4W PV और CV EV पावरट्रेन प्रोडक्ट की उच्च वोल्टेज श्रेणी का निर्माण करेगी
Combined चार्जिंग यूनिट्स, ई एक्सल, इन्वर्टर, मोटर्स का निर्माण करेगी
UNO Minda की 70% और lnovance Automotive (HK) की 30% हिस्सेदारी होगी
5. CHOICE INTERNATIONAL
Choice Equity Broking ने Arete Capital Services के साथ करार किया
Arete Capital Services में पूरी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार
34.73 लाख शेयर `36 Cr में खरीदेगी
103.65/शेयर के भाव पर खरीदेगी
6. GMR Airports
जनवरी में पैसेंजर ट्रैफिक 2% घटकर 1.07 Cr (MoM)
एयरक्राफ्ट मूवमेंट 1% घटकर 63,767 (MoM)
जनवरी में पैसेंजर ट्रैफिक 11% बढ़कर 1.07 Cr (YoY)
जनवरी में एयरक्राफ्ट मूवमेंट 9% बढ़कर 63,767 (YoY)
7. Allcargo Terminals
जनवरी में वॉल्यूम 11% बढ़कर 53.8 ‘000 TEUs (YoY)
8. SBI Cards and Payment Services
Salila Pande 2 साल के लिए MD & CEO पद पर नियुक्त
1 अप्रैल 2025 से नियुक्ति प्रभावी
9. Krishna Institute of Medical Sciences
कंपनी का Ushahkal Abhinav Institute of Medical Sciences के साथ स्ट्रैटेजिक करार
Ushahkal Abhinav Institute of Medical Sciences के साथ ऑपरेशन और मैनेजमेंट करार
शुरुआत में मेडिकल सर्विसेस सेवाओं के लिए 7 साल और आगे 3 साल के लिए करार
अब महाराष्ट्र में इसके 4 अस्पताल, आने वाले सालों में UAIMS Hospita में मेजोरिटी हिस्सा खरीदेगी
10. TVS Supply Chain Solution
पब्लिक शेयरधारक TVS Motor Company ने 20 लाख शेयर ख़रीदे
08:48 AM IST