Bank Holidays: कल बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा कोई भी काम! जानें क्यों RBI ने सुनाया ये फैसला
Bank Holidays 2025: कल यानि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंति के अवसर पर महाराष्ट्र में सरकारी छुट्टी होती है. ऐसे में पूरे राज्य में सभी बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.
)
Bank Holidays 2025: अगर बैंक में जाकर आपको कोई काम निपटाना है तो जान लीजिए कि कल यानि 19 फरवरी को बैंक जाने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि इस दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. हालांकि, ये छुट्टियां सिर्फ महाराष्ट्र में रहेंगी. बाकी पूरे देश में बैंक काम पहले जैसा रहने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि RBI ने महाराष्ट्र में 19 फरवरी को बैंकों की छुट्टी का ऐलान क्यों किया है.
19 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक?
आपको बता दें कल यानि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंति के अवसर पर महाराष्ट्र में सरकारी छुट्टी होती है. ऐसे में पूरे राज्य में सभी बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इस मौके पर राज्य में तरह-तरह की झांकिया, धार्मिक और
फरवरी में बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट
- 20 फरवरी, 2025: राज्य दिवस (आईजौल, इटानगर)
- 22 फरवरी, 2025: चौथा शनिवार
- 23 फरवरी, 2025: रविवार
- 26 फरवरी, 2025: महाशिवरात्रि (करीब पूरा भारत)
- 28 फरवरी, 2025: लोसर (गंगटोक)
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन होते रहेंगे सारे काम
TRENDING NOW
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.
04:48 PM IST