Q3 Results: मुनाफे ने लगाई छलांग तो कंपनी ने किया 1675% डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट
ABB India Q3 Results: BSE 200 में शामिल हेवी इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी ABB इंडिया ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के बोर्ड ने 1,675% डिविडेंड देने की सिफारिश की है.
)
ABB India Q3 Results: हेवी इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी ABB इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का भी तोहफा दिया है. BSE 200 में शामिल कंपनी के बोर्ड ने 1,675% डिविडेंड देने की सिफारिश की है. 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 55.75 फीसदी का इजाफा हुआ है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ABB India Q3 Results: 33.50 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
ABB इंडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को बोर्ड ने 2 रुपये फेसवैल्यू वाले हर शेयर पर 33.50 रुपये (1,675%) अंतरिम डिविडेंड दे सकती है. कंपनी के पास कुल 21,19,08,375 शेयर हैं. कंपनी की सालाना बैठक में शेयरहोल्डर्स से इसके लिए मंजूरी ली जाएगी. कंपनी की 75वीं सालाना बैठक 10 मई, 2025 को सुबह 11:00 बजे होगी. यदि इस मीटिंग में मंजूरी मिल जाती है तो इस अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तीन मई 2025 होगी. डिविडेंड को 10 मई, 2025 के बाद शेयरधारकों को दिया जाएगा.
ABB India Q3 Results: 339 करोड़ रुपए से बढ़कर 528 करोड़ रुपए मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक ABB इंडिया लिमिटेड का मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 339 करोड़ रुपए से बढ़कर 528 करोड़ रुपए (458 करोड़ रुपए अनुमान) हो गया है. वहीं, कंपनी की आय 3365 करोड़ रुपए (3169 करोड़ रुपए अनुमान) रही है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 2757 करोड़ रुपए थी. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 417 करोड़ रुपए से बढ़कर 657 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. मार्जिन सालाना आधार पर 15.1 फीसदी से बढ़कर 19.54 फीसदी हो गया है.
ABB India Q3 Results: लाल निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर BSE 0.34% या 17.95 अंकों की गिरावट के साथ 5241.20 रुपए के साथ बंद हुआ है. NSE पर 0.25 % या 13.10 अंक टूटकर 5,250.65 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 9,149.95 और 52 वीक लो 4,449.15 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 32.88 फीसदी टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 16.97% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपए है.
09:15 PM IST