Stelmec Limited ने उठाई ₹175 करोड़ की Funding, कंपनी ने खुद बताया इन पैसों से क्या-क्या किया जाएगा
भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिकल पावर प्रोडक्ट्स कंपनी Stelmec Limited ने Abakkus Four2Eight Opportunities Fund के नेतृत्व में ₹175 करोड़ की फंडिंग जुटाई है. यह डील Hem Securities Ltd. की मदद से पूरी हुई.
)
भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिकल पावर प्रोडक्ट्स कंपनी Stelmec Limited ने Abakkus Four2Eight Opportunities Fund के नेतृत्व में ₹175 करोड़ की फंडिंग जुटाई है. यह डील Hem Securities Ltd. की मदद से पूरी हुई, जिसने निवेश प्रक्रिया को आसान बनाने में अहम भूमिका निभाई.
Stelmec Limited पिछले 3 दशकों से मीडियम वोल्टेज (MV) स्विचगियर और ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) नेटवर्क के लिए हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट्स बना रही है. यह वैक्यूम सर्किट ब्रेकर टेक्नोलॉजी में अग्रणी है और भारत में तमाम सरकारी और प्राइवेट बिजली कंपनियों की भरोसेमंद पार्टनर है. कंपनी हाई-वोल्टेज सबस्टेशंस और ट्रांसमिशन लाइन EPC प्रोजेक्ट्स में भी कार्यरत है.
कहां इस्तेमाल होगा पैसा?
Stelmec Limited इस फंडिंग का उपयोग अपने विस्तार, R&D (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) क्षमताओं को मजबूत करने और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए करेगी.
क्या बोले कंपनी के एमडी?
TRENDING NOW
Stelmec Limited के एमडी हमजा अर्सीवाला ने कहा, "हम Abakkus Four2Eight Opportunities Fund को अपने पार्टनर के रूप में पाकर उत्साहित हैं. यह निवेश हमारी मेहनत और हमारी टीम की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह हमें और ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेगा."
Hem Securities ने इस सौदे को सफलतापूर्वक पूरा करने में अहम भूमिका निभाई. Hem Securities Ltd. के गौरव जैन और प्रतीक जैन ने कहा,"हम इस ऐतिहासिक डील में Stelmec का मार्गदर्शन करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं. यह निवेश कंपनी की ग्रोथ को नई दिशा देगा."
कौन है Abakkus Four2Eight Opportunities Fund?
Abakkus Four2Eight Opportunities Fund, Abakkus Asset Manager Private Limited का पहला प्राइवेट इक्विटी फंड है. यह मुंबई स्थित एसेट मैनेजमेंट कंपनी सुनील सिंघानिया द्वारा शुरू की गई है, जो हाई-ग्रोथ कंपनियों में निवेश के लिए जानी जाती है.
Abakkus Four2Eight Opportunities Fund के फंड मैनेजर अंकित अग्रवाल ने कहा, "Stelmec के इनोवेशन और ग्रोथ को समर्थन देना हमारे लिए गर्व की बात है. Stelmec की प्रतिबद्धता और आगे बढ़ने की रणनीति हमारे निवेश सिद्धांतों से मेल खाती है. हमें विश्वास है कि यह साझेदारी दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद होगी."
07:19 PM IST