55% रिटर्न के लिए खरीदें यह Infra Stock, परफॉर्मेंस ट्रैक पर और आउटलुक दमदार
Infra Stocks to BUY: एचजी इन्फ्रा देश की लीडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो अर्बन इन्फ्रा और सोलर प्रोजेक्ट्स करती है. कॉन्फ्रेंस कॉल के बाद ब्रोकरेज ने 55% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है.
Infra Stocks to BUY.
)
Infra Stocks to BUY.
Infra Stocks to BUY: एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग देश की लीडिंग इन्फ्रा कंपनी है जो रोड एंड हाइवे, रेलवे एंड मेट्रो और रिन्यूएबल्स एनर्जी सेगमेंट में काम करती है. 7500 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी का ऑर्डर बुक 15000 करोड़ रुपए से अधिक है. रिजल्ट के बाद कॉन्फ्रेंस कॉल का आयोजन किया गया था जिसके बाद इलारा कैपिटल ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 55% अपसाइड का टारगेट दिया है. यह शेयर इस समय 1150 रुपए (HG Infra Share Price) पर है.
HG Infra Share Price Target
इलारा कैपिटल ने एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग के शेयर में BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 1760 रुपए का दिया है. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 1892 रुपए का था. यह टारगेट 55% ज्यादा है. जुलाई 2024 में शेयर ने 1880 रुपए का हाई बनाया था. उसके मुकाबले यह इस समय यह 40% नीचे है. ब्रोकरेज ने कहा कि इसका एग्जीक्यूशन ट्रैक पर है और हेल्दी मार्जिन बने रहने की उम्मीद है. पूरे साल के लिए एग्जीक्यूशन का जो लक्ष्य रखा गया है वह ट्रैक पर है.
HG Infra का गाइडेंस हेल्दी
31 दिसंबर 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 15080 करोड़ रुपए है. इसमें रोड एंड हाइवे सेगमेंट से 11235 करोड़ रुपए, रेलवे एंड मेट्रो का 2289 करोड़ रुपए और सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए 1556 करोड़ रुपए है. FY26 के लिए मैनेजमेंट ने 7000 करोड़ के ऑर्डर एग्जीक्यूसन 10000 करोड़ रुपए के ऑर्डर इन्फ्लो का लक्ष्य रखा है. मार्जिन 15-16% के दायरे में बने रहने की उम्मीद है. मैनेजमेंट ने कहा कि Q3 में एग्जीक्यूशन पर थोड़ा दबाव दिखा जो तात्कालिक है. Q4 में इसमें तेजी की उम्मीद है.
HG Infra Results
TRENDING NOW
Q3 रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू 12% ग्रोथ के साथ 1508 करोड़ रुपए, EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16.7% उछाल के साथ 250 करोड़ रुपए, एबिटा मार्जिन 15.9% से बढ़कर 16.6% रहा. नेट प्रॉफिट 33.5% की गिरावट के साथ 137 करोड़ रुपए रहा जबकि प्रॉफिट मार्जिन 15.3% से घटकर 9.1% पर आ गया. FY25 के 9 महीनों के लिए रेवेन्यू फ्लैट 3695 करोड़ रहा. EBITDA 12.3% उछाल के साथ 818 करोड़ रुपए, एबिटा मार्जिन 19.9% से बढ़कर 22.2%, प्रॉफिट 2.8% उछाल के साथ 358 करोड़ रुपए और प्रॉफिट मार्जिन 9.7% रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. )
06:43 PM IST