हर महीने ₹1 लाख कमाने के लिए सही निवेश योजना अपनाएं.
इसके लिए कुछ सालों तक हर महीने ₹15,000 निवेश करना होगा.
एफडी में 6-9% का रिटर्न मिलता है, लेकिन यह लक्ष्य पूरा नहीं कर सकता.
बड़ा फंड बनाने के लिए SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करें.
₹15,000 महीने की SIP से 20 साल में 15% सालाना रिटर्न पर ₹2.27 करोड़ बनेंगे.
इसमें से ₹27 लाख खर्च करके बाकी ₹2 करोड़ SWP में निवेश करें.
SWP यानी म्यूचुअल फंड से हर महीने निश्चित रकम निकालने की सुविधा.
अगर म्यूचुअल फंड 9% सालाना रिटर्न दे तो 30 साल तक ₹1 लाख निकाल सकते हैं.
30 साल बाद भी अकाउंट में ₹9.52 करोड़ से ज्यादा बच सकते हैं.
यह फंड आपकी आने वाली पीढ़ियों तक के लिए इनकम सोर्स बनेगा.
अगर ₹1 लाख से ज्यादा मासिक इनकम चाहिए, तो निवेश बढ़ाना होगा.
इंटरनेट पर SWP कैलकुलेटर की मदद से सही प्लानिंग करें.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!