बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर जुलाई सितंबर 2022 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने मेगास्टार फूड्स में नई खरीदारी की है. ये एक फूड प्रोसेसिंग कंपनी है और सितंबर तिमाही में आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में 1.04 परसेंट की हिस्सेदारी यानी कि 1 लाख 3 हजार 666 शेयर खरीदे हैं. मेगास्टार फूड्स ने इस साल में अब तक 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और लगातार दो कारोबारी सेशन यानी सोमवार और मंगलवार से इस कंपनी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.