51% की कमाई के लिए निवेश की सलाह, ये कंपनी इंडियन MF को देती है सर्विस, 46% मार्केट शेयर
Stock To Buy: जरा सोचिए कि इस गिरते बाजार में निवेशक जिन म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगा रहे हैं, उन ऐसेट मैनेजमेंट हाउस को जो कंपनी सर्विस देती है उसका फ्यूचर कैसा होगा. आज हम उसी कंपनी की बात कर रहे हैं जिसका नाम KFin Technologies Limited है और वह भारत की प्रमुख फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर में से एक है.
)
Stock To Buy: जरा सोचिए कि इस गिरते बाजार में निवेशक जिन म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगा रहे हैं, उन ऐसेट मैनेजमेंट हाउस को जो कंपनी सर्विस देती है उसका फ्यूचर कैसा होगा. आज हम उसी कंपनी की बात कर रहे हैं जिसका नाम KFin Technologies Limited है और वह भारत की प्रमुख फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर में से एक है, उसको जेपी मॉर्गन ने ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1250 रुपए रखा है. वर्तमान में कंपनी का शेयर प्राइस (CMP) 825 रुपए है.
मार्केट की लीडर है कंपनी
KFin Tech भारतीय म्यूचुअल फंड (MF) इंडस्ट्री में मार्केट लीडर है. कंपनी का इक्विटी एमएफ एसेट अंडर मैनेजमेंट (AAUM) में 33.5% बाजार हिस्सेदारी है, जो कि FY20 में 28.8% थी. कुल मिलाकर, कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 46.5% है. KFin Tech भारत में 46 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) में से 25 को सर्विस प्रोवाइड करती है. दिसंबर 2023 तक कंपनी ने 15.6 लाख करोड़ रुपए की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AAUM) सेवाएं दीं. इसके अलावा कंपनी ने भारत में लॉन्च हुई 24 नई AMCs में से 15 को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ा है.
क्या कहती है रिपोर्ट?
Screener.in के अनुसार, दिसंबर 2023 में KFin Tech के कुल निवेशक फोलियो 131 मिलियन थे. कंपनी के पास 5,863 कॉर्पोरेट क्लाइंट्स हैं और यह 119 मिलियन से अधिक निवेशक फोलियो का प्रबंधन कर रही है. कंपनी औसतन रोजाना 1.6 मिलियन ट्रांजैक्शन प्रोसेस करती है.
आईपीओ सेगमेंट में मजबूत पकड़
TRENDING NOW
IPO बाजार में भी KFin Tech की मजबूत उपस्थिति है. FY24 के पहले नौ महीनों में, कंपनी का कुल IPO मार्केट में 36.4% हिस्सा था. इस दौरान, कंपनी ने टॉप 5 में से 3 और टॉप 10 में से 5 IPOs के लिए रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट (RTA) के रूप में काम किया, जिसमें Mankind Pharma, JSW Infrastructure और Honasa Consumers शामिल हैं. हाल ही में, कंपनी को Usha Martin Limited के लिए भी RTA के रूप में नियुक्त किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:15 PM IST