आज के लिए जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; क्या तेल कंपनयों ने दी राहत, यहां जानें
18 फरवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. 18 फरवरी के दिन भी आम लोगों को राहत नहीं मिली है.
)
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को 18 फरवरी 2025 के लिए जारी कर दिया गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. 18 फरवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. 18 फरवरी के दिन भी आम लोगों को राहत नहीं मिली है. हालांकि तेल कंपनियों की ओर से आखिरी बार मार्च 2024 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बदला गया था लेकिन उसके बाद से पेट्रोल और डीजल के भाव में कभी भी कोई राहत नहीं दी गई है.
इस दिन बदले थे दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और एक बार फिर कोई बदलाव नहीं हुआ है. मार्च 2024 में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदली गई थीं. 14 मार्च 2024 में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदले गए थे. लेकिन उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं.
जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04
हर सुबह अपडेट होते हैं तेल के भाव
TRENDING NOW
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है. कीमतों में अगर कोई बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है लेकिन अगर नहीं हो तो वेबसाइट पर ताजा रेट लिस्ट जारी हो जाती है. बता दें कि पिछले साल मार्च में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बदला गया था.
घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
06:30 AM IST