Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
Maharatna PSU: इस बार 18 फरवरी को दिया गया 2,424 करोड़ रुपये का डिविडेंड कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 25% है.
)
Maharatna PSU: बिजली बनाने वाली महारत्न कंपनी (Maharatna Company) ने मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए अपने शेयरधारकों को 2,424 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अंतरिम डिविडेंड दिया है. मंगलवार को बाजार में गिरावट के बावजूद महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) 2.94% की बढ़त के साथ 311.40 रुपये पर बंद हुआ है.
एनटीपीसी ने बयान में कहा कि यह नवंबर, 2024 में दिए गए 2,424 करोड़ रुपये के पहले अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है. इस बार 18 फरवरी को दिया गया 2,424 करोड़ रुपये का डिविडेंड कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 25% है.
ये भी पढ़ें- NFO: खुल गया नया फंड, ₹100 से निवेश शुरू, कमोडिटीज कंपनियों में पैसा लगाकर कमाई का मौका
लगातार 32वें साल डिविडेंड का भुगतान
TRENDING NOW
चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने अबतक कुल 8,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है, जिसमें सितंबर, 2024 में दिया गया वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3,152 करोड़ रुपये का अंतिम डिविडेंड (Interim Dividend) शामिल है. यह लगातार 32वां साल है, जब एनटीपीसी (NTPC) ने डिविडेंड का भुगतान किया है.
बता दें कि विद्युत मंत्रालय के तहत एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी एंटिग्रेटेड पावर यूटिलिटी कंपनी है, जो देश की बिजली जरूरतों में एक-चौथाई का योगदान देती है. कंपनी की स्थापित क्षमता 77 GWसे अधिक है और 29.5 GW की अतिरिक्त क्षमता निर्माणाधीन है, जिसमें 9.6 GW रिन्युएबल एनर्जी क्षमता शामिल है. कंपनी 2032 तक 60 GW रिन्युएबल एनर्जी क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें- 51% तक ताबड़तोड़ रिटर्न, खरीद लें ये 5 शानदार Stocks
इसके अलावा, एनटीपीसी (NTPC ) ने ई-मोबिलिटी, बैटरी स्टोरेज, पंप हाइड्रो स्टोरेज, वेस्ट से एनर्जी, परमाणु ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन सॉल्यूशंस सहित अलग-अलग नए बिजनेस क्षेत्रों में प्रवेश किया है.
07:10 PM IST