Shark Tank India-4:ये 3 भाई बनाना चाहते हैं साड़ी का Zudio, कमाई जान जज हुए हैरान, ₹1Cr के साथ हुई 3 शार्क डील
यह स्टार्टअप (Startup) अच्छी क्वालिटी की बनारसी साड़ियां महज 599 रुपये से लेकर 1499 रुपये तक में बेचता है और सबसे महंगी साड़ी भी 2499 रुपये की है. इस बिजनेस को तीनों भाइयों ने सितंबर 2023 में शुरू किया. महज 1 साल में ही कंपनी ने 3 लाख से भी अधिक घरों में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली.
)
शार्क टैंक इंडिया के हर सीजन में कपड़ों के बहुत सारे स्टार्टअप आते हैं. कुछ तो साड़ियों के स्टार्टअप भी होते हैं. ऐसा ही एक स्टार्टअप चौथे सीजन (Shark Tank India Season 4) में भी आया, जिसका नाम है सुदथि (Sudathi), जिसकी शुरुआत की है सूरत के रहने वाले तीन चचेरे भाइयों वीरेन, हीरेन और दर्शन ने. यह स्टार्टअप (Startup) अच्छी क्वालिटी की बनारसी साड़ियां महज 599 रुपये से लेकर 1499 रुपये तक में बेचता है और सबसे महंगी साड़ी भी 2499 रुपये की है.
इस बिजनेस को तीनों भाइयों ने सितंबर 2023 में शुरू किया. महज 1 साल में ही कंपनी ने 3 लाख से भी अधिक घरों में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली. फाउंडर्स का मानना है कि टीयर-2 और टीयर-3 के लोगों का एस्पिरेशन बहुत अधिक है, लेकिन उनका बजट काफी कम है और इस बिजनेस को उन्हीं के लिए शुरू किया गया है.
अपनी ही वेबसाइट से करते हैं सारी सेल
इस बिजनेस को शुरू करने में तीनों ही भाइयों ने पैसा लगाया. फाउंडर्स कहते हैं कि वह सारा माल सीधे मैन्युफैक्चरर से खरीदते हैं, ऐसे में वह बहुत ही कम कीमत पर उसे बेच पा रहे हैं. पूरा बिजनेस अभी खुद की वेबसाइट से ही आ रहा है. उनका कहना है कि लोग कम कीमत और अच्छी क्वालिटी के चलते ये साड़ियां तेजी से खरीद रहे हैं. फाउंडर्स ने तो यहां तक कहा है कि वह अगले 3-5 सालों तक मार्केटप्लेस पर नहीं जाएंगे और अपनी ही वेबसाइट से सेल करेंगे.
बना दिया करीब 35 करोड़ का बिजनेस
TRENDING NOW
कंपनी ने सितंबर 2023 से मार्च 2024 तक 2.87 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं 2024-25 की पहली छमाही में कंपनी का बिजनेस 8 करोड़ रुपये का हुआ. सितंबर 2024 में कंपनी ने 2.66 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस पूरे साल कंपनी 30-35 करोड़ रुपये का बिजनेस करने का अनुमान लगा रही है.
साड़ियों का जूडियो बनाना चाहते हैं फाउंडर्स
अभी तक बिजनेस में 8-10 फीसदी एबिटडा रहता है. बता दें कि फाउंडर्स अगले 3-5 साल में करीब 350 करोड़ रुपये का बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं. फाउंडर्स ने कहा कि वह साड़ियों का जूडियो बनाना चाहते हैं.
हुई 3 शार्क डील, मिले 1 करोड़
फाउंडर्स ने अपने स्टार्टअप की 1 फीसदी इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये की फंडिंग मांगी. इस डील से विनीता और नमिता आउट हो गए. वहीं अमन, अनुपम और पीयूष ने 4 फीसदी से लेकर 2 फीसदी तक के बदले 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. आखिरकार तीनों ने साथ मिलकर 1 करोड़ रुपये के बदले 4 फीसदी इक्विटी मांगी और ये 3 शार्क डील फाइनल हो गई.
11:34 PM IST