₹82 के Navratna PSU Stock में खरीद की सलाह, 45% रिटर्न देने के लिए तैयार
Navratna PSU Stocks to BUY: एनबीसीसी एक नवरत्न कंपनी है जो मुख्य रूप से सिविल इंजीनियरिंग को लेकर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करती है. अपने हाई से शेयर 42% टूट चुका है. जानिए Q3 रिजल्ट के बाद क्या टारगेट मिला है.
Best Navratna PSU Stocks to BUY.
)
Best Navratna PSU Stocks to BUY.
Navratna PSU Stocks to BUY: एनबीसीसी लिमिटेड एक सिविल इंजीनियरिंग कंपनी है जो मुख्य रूप से कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करती है. इस कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह कंपनी तीन अलग-अलग वर्टिकल- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, EPC और रियल एस्टेट डेवलपमेंट बिजनेस में है. इस समय यह शेयर अपने हाई से 42% करेक्ट होकर 82 रुपए (NBCC Share Price) पर है. पिछले हफ्ते कंपनी ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया जिसके बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है.
NBCC Share Price Target
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने NBCC के लिए खरीद की सलाह को मेंटेन किया है और टारगेट 133 रुपए से घटाकर 119 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 82 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट 45% ज्यादा है. अगस्त 2024 में इस नवरत्न कंपनी के शेयर ने 140 रुपए का हाई बनाया था. उसके मुकाबले यह 42% नीचे है. ब्रोकरेज ने कहा कि एग्जीक्यूशन में सुधार आया है. ऑर्डर बुक हेल्दी बना हुआ है. रियल एस्टेट असेट्स का मॉनेटाइजेशन हो रहा है.
FY25 के लिए मैनेजमेंट ने क्या गाइडेंस जारी किया है
FY25 के लिए मैनेजमेंट ने 12-13 हजार करोड़ रुपए के रेवेन्यू का गाइडेंस जारी किया है. FY26 के लिए यह अनुमान 16000 करोड़ रुपए का है. EBITDA मार्जिन FY25 के लिए 5.5–6% और FY26 के लिए बढ़कर 6-6.5% रहने का अनुमान है. प्रॉफिट मार्जिन चालू वित्त वर्ष के लिए 5–5.75% रहने का अनुमान है. Q4 में 3000 करोड़ का बिजनेस डेवलपमेंट रह सकता है जो पूरे वित्त वर्ष के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का गाइडेंस है. Q4 में 6000-7000 करोड़ का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. पूरे फिस्कल के लिए यह 22-23 हजार करोड़ रुपए रह सकता है. FY26 के लिए ऑर्डर इनटेक 20 हजार करोड़ रुपए रहने का अनुमान है.
1 लाख करोड़ का मेगा ऑर्डर बुक
TRENDING NOW
कंसोलिडेटेड आधार पर Q3 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवन्यू 17% ग्रोथ के साथ 2826 करोड़ रुपए, EBITDA 21% ग्रोथ के साथ 142 करोड़ रुपए, प्रॉफिट बिफोर टैक्स 29% ग्रोथ के साथ 196 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 26% ग्रोथ के साथ 143 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 4.84% से बढ़कर 5.04% रहा जबकि प्रॉफिट मार्जिन 4.69% से बढ़कर 5.04% रहा. FY25 के 9 महीनों की बात करें तो रेवेन्यू 16% ग्रोथ के साथ 7430 करोड़ रुपए, EBITDA 24% ग्रोथ के साथ 334 करोड़, एबिटा मार्जिन 4.21% से बढ़कर 4.50%, नेट प्रॉफिट 37% ग्रोथ के साथ 375 करोड़ रुपए और प्रॉफिट मार्जिन 4.26% से बढ़कर 5.04% रहा. जनवरी 2025 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 1 लाख करोड़ रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें. )
12:44 PM IST