Realme P3 Pro Vs Realme P3x 5G: खरीदने का बना रहे हैं मन, जान लें किस स्मार्टफोन में कितना दम
Realme P3 Pro Vs Realme P3x 5G: Realme P3 Pro और Realme P3x 5G भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं. अगर आप ये दोनों स्मार्टफोन में किसी एक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें कि किस फोन में कितना है दम.
)
Realme P3 Pro Vs Realme P3x 5G: स्मार्टफोन कंपनी Realme ने अपने दो स्मार्टफोन Realme P3 Pro और Realme P3x 5G को भारतीय बाजार में उतार दिए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन की सेल 25 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में शुरू होगी. Realme P3x 5G की शुरुआती 13,999 रुपये और Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है. अगर आप ये दोनों स्मार्टफोन में किसी एक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें कि किस फोन में कितना है दम.
Realme P3 Pro Vs Realme P3x 5G: डिस्प्ले, प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
Realme P3 Pro में 6.83 इंच का 1.5K क्वाड कर्व्ड Amoled डिस्प्ले दिया गया है, इसका 120Hz रिफ्रेश रेट है. दूसरी तरफ Realme P3X 5G में भी 6.70 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है. धूल और पानी Realme P3X को IP69 + IP68 रेटिंग दी गई है और Realme P3 Pro को IP69/IP68/IP66 रेटिंग दी गई है. Realme P3x 5G में MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट और Realme P3 Pro स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा. दोनों ही स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर रन करेंगे.
Realme P3 Pro Vs Realme P3x 5G: कैमरा और AI फीचर्स
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Realme P3X 50MP OMNIVISION OV50D + 2MP portrait डुअल कैमरा दिया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है. वहीं,Realme P3 Pro में 50MP Sony IMX896 OIS + 2MP डुअल रियर कैमरा और 16 MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. Realme P3 Pro 5G में जहां AI Best Face, AI Erase 2.0, AI Motion DeBlur, AI Reflection Remover जैसे एआई फीचर दिए गए हैं. वहीं, P3X में कोई फीचर नहीं दिए हैं.
Realme P3 Pro Vs Realme P3x 5G: बैटरी और स्टोरेज
TRENDING NOW
Realme के दोनों ही स्मार्टफोन में 6,000mAh बैटरी दी गई है. P3x 5G 45W और P3 Pro 5G 80W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. Realme P3x 5G में 6GB RAM +128GB बेस स्टोरेज वेरिएंट और 8GB+128GB का टॉप वेरिएंट होगा. Realme P3 Pro का बेस वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज टॉप वेरिएंट हैं. Realme P3x 5G स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट Midnight Blue, Lunar Silver और Stellar Pink शामिल है.
Realme P3X, Realme Pro 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो Realme P3X के बेस वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपए है. वहीं, टॉप वेरिएंट 8GB RAM+128GB स्टोरेज 14,999 रुपये है. Realme Pro 5 G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. टॉप वेरिएंट 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है.
07:51 PM IST