मुसीबत में मस्क, Twitter के शेयरहोल्डर ने ठोका मुकदमा, कहा- निजी फायदे के लिए कंपनी को पहुंचा रहे नुकसान
Twitter Deal: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर आरोप लगा है कि वह ट्विटर सौदे को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे है और अपने निजी फायदे के लिए कंपनी के स्टॉक को नीचे ला रहे.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Twitter Deal: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के एक शेयरहोल्डर ने मुकदमा दायर कर दिया है. शेयरहोल्डर का आरोप है कि मस्क ने अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए ट्विटर के स्टॉक में हेरफेर किया है. एलन मस्क (Elon Musk) के खिलाफ दायर इस मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि मस्क ने ट्विटर (Twitter) के सौदे से वापस हटने या फिर से सौदे पर बातचीत करने के लिए इस सौदे को लेकर संदेह पैदा किया. ऐसा करने के लिए उन्होंने स्टेटमेंट दिया, ट्वीट्स भेजे, जिससे कंपनी के स्टॉक में काफी हद तक कमी आई.
सौदे को टाल रहे मस्क
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क (Elon Musk) के खिलाफ प्रस्तावित क्लास-एक्शन मुकदमा सैन फ्रांसिस्को में संघीय जिला अदालत में ट्विटर शेयरधारकों की ओर से दायर किया गया. इसके अनुसार, "मस्क का आचरण कैलिफ़ोर्निया कॉरपोरेशन कोड का उल्लंघन कर रहा था और यह जारी है. यह उन अनुबंध की शर्तों के विपरीत है, जिस सौदे के लिए वह सहमत थे."
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसमें मस्क के उस हालिया ट्वीट का भी जिक्र है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्लेटफॉर्म (Twitter) पर नकली खातों और बॉट्स के बारे में अधिक जानकारी के बिना 44 बिलियन डॉलक का सौदा आगे नहीं बढ़ सकता है.
ट्विटर खरीदने को किया जा सकता है मजबूर
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस शिकायत में कोर्ट से विशेष राहत मांगी गई है, जो मस्क को उनके पहले सहमत राशि यानी की 44 बिलियन डॉलर के सौदे में ट्विटर खरीदने (Twitter Deal) के लिए मजबूर कर सकती है.
यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के साथ एक ताजा फाइलिंग में, मस्क ने टेस्ला स्टॉक (Tesla Stocks) के खिलाफ मार्जिन लोन की एक सीरीज की समाप्ति की घोषणा की है.
यह है नई योजना
मस्क ने अपने 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर सौदे (Twitter Deal) के लिए इक्विटी फाइनेंसिंग में अतिरिक्त 6.25 बिलियन डॉलर प्रदान करने के लिए प्रदिबद्ध किया है. जिससे उनकी कुल इक्विटी कमिटमेंट 33.5 बिलियन हो गई है. मस्क की मूल योजना में वह पर्सनल इक्विटी से 21 बिलियन डॉलर और करीब 25.5 बिलियन डॉलर के लोन के साथ ट्विटर का अधिग्रहण करने वाले थे. इस लोन में से करीब 12.5 बिलियन डॉलर मस्क के स्वामित्व वाले टेस्ला के शेयरों के साथ सुरक्षित थे.
SEC की नई फाइलिंग के अनुसार एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी इक्विटी कमिटमेंट की कुल मूल राशि को 33.5 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने के लिए कहा है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अतिरिक्त 6.25 बिलियन डॉलर कहां से आएंगे.
02:06 PM IST