भीषण गर्मी को लेकर चुनाव आयोग की बैठक, मतदान के समय सीमा बढ़ाने पर विचार, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Weather Update: भारत के कई हिस्सों में रविवार को भीषण गर्मी पड़ी और कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
भीषण गर्मी को लेकर चुनाव आयोग की बैठक, मतदान के समय सीमा बढ़ाने पर विचार, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
भीषण गर्मी को लेकर चुनाव आयोग की बैठक, मतदान के समय सीमा बढ़ाने पर विचार, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Weather Update: भीषण गर्मी को लेकर चुनाव आयोग ने बैठक की है. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी समेत सभी दल, एनडीएमए के अधिकारी शामिल हुए हैं. इस बैठक में Heatwave से बचाव के साथ सुचारू चुनाव पर चर्चा की गई. 26 अप्रैल और उसके बाद होने वाले चरण के चुनाव को सुचारू रखने और वोटर टर्नआउट को लेकर चर्चा की जा रही है. इस बैठक में मतदान के समय सीमा बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. बैठक में कहा गया कि चुनाव बूथ पर हिट Wave से निपटने के उपाय तैयार होने चाहिए और जरूरी मेडिकल सुविधा और एंबुलेंस जरूर होने चाहिए.
कई इलाकों में हो रही भीषण गर्मी
भारत के कई हिस्सों में रविवार को भीषण गर्मी पड़ी और कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, ओडिशा और रायलसीमा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, जिससे 23 अप्रैल तक ऊपरी इलाकों में मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी. 21 से 26 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
इन राज्यों में भीषण गर्मी
बिहार, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विभाग ने कहा कि गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
अप्रैल-जून में भीषण गर्मी की चेतावनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस महीने में लू चलने का यह दूसरा दौर है. पहले दौर में ओडिशा, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात के कुछ हिस्सों में जबरदस्त गर्मी पड़ी थी. विभाग के अनुसार, रविवार को झारखंड के बहरागोड़ा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस, ओडिशा के बारीपदा में 44.6 डिग्री सेल्सियस और पश्चिम बंगाल के बांकुरा में 44.5 डिग्री दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अल नीनो कमजोर होती स्थितियों के बीच, मौसम विभाग ने पहले अप्रैल-जून की अवधि के दौरान अत्यधिक गर्मी की चेतावनी दी थी.
साल के अंत तक नीना स्थिति बनने की उम्मीद
देश में इस समय लोकसभा चुनाव के लिए मतदान भी हो रहा है. चुनाव सात चरणों में हो रहा है. पहले चरण के चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. मौसम कार्यालय ने कहा है कि अप्रैल में देश के विभिन्न हिस्सों में चार से आठ दिन लू चलने की आशंका है, जबकि सामान्य तौर पर एक से तीन दिन लू वाले दिन होते हैं.
10 से 20 दिन तक लू चलने का अनुमान
पूरे अप्रैल-जून की अवधि में चार से आठ दिन की तुलना में दस से 20 दिन तक लू चलने का अनुमान है. जिन क्षेत्रों में अधिक संख्या में लू वाले दिन देखे जाने का अनुमान जताया गया है उनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, बिहार और झारखंड शामिल हैं. कुछ स्थानों पर 20 से अधिक दिन तक लू चल सकती है. भीषण गर्मी के कारण बिजली ग्रिड पर दबाव पड़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप भारत के कुछ हिस्सों में पानी की कमी हो सकती है. आईएमडी सहित वैश्विक मौसम एजेंसियां भी साल के अंत में ला नीना की स्थिति बनने की उम्मीद कर रही हैं.
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम अलर्ट
बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मंडला के कुछ स्थानों पर लगभग (40-60 किमी प्रति घंटे) की तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. इसके साथ ही अगले 2-3 घंटों के दौरान उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर और सरगुजा में बारिश का अनुमान है.
02:57 PM IST