Elon Musk का चौंकाने वाला दावा, यूजर्स का डेटा हर रात एक्सपोर्ट करता है Whatsapp
Elon Musk on WhatsApp: स्पेस एक्स, टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क ने मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर आरोप लगाए हैं. एलन मस्क ने कहा कि वॉट्सऐप रात को यूजर्स का डाटा एक्सपोर्ट करता है.
Elon Musk on WhatsApp: टेस्ला और Space X के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप पर यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करने का आरोप लगाया है. आपको बता दें, एक X यूजर्स की ओर से पोस्ट में कहा गया कि वॉट्सऐप हर रात यूजर्स के डेटा को एक्सपोर्ट करता है और विज्ञापन के लिए टारगेट ऑडियंस सेट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. उन्होंने यूजर्स को कंज्यूमर नहीं, बल्कि एक प्रोडक्ट बना दिया है.
Elon Musk on WhatsApp: वीडियो गेम डेवलपर जॉन कारमैक ने एलन मस्क से पूछा था सवाल
एलन मस्क ने कहा कि वॉट्सऐप हर रात अपने यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करता है. हालांकि लोग सोचते हैं कि ये एक सुरक्षित माध्यम है. मेटा और वॉट्सऐप की ओर से फिलहाल इस पर कोई कमेंट नहीं किया गया है. कंप्यूटर प्रोग्रामर और वीडियो गेम डेवलपर,जॉन कारमैक ने मस्क के जवाब को लेकर सोशल मीडिया पर पूछा कि क्या आपके पास कोई सबूत है कि मैसेज को स्कैन और ट्रांसमिट किया जा रहा है. कारमैक की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया कि मेरा मानना है कि यूसेज पैटर्न और मेटा डेटा का संग्रह किया जाता है.
Elon Musk on WhatsApp: एलन मस्क ने मेटा पर पहले भी लगाए थे कई आरोप
जॉन कारमैक ने अपने पोस्ट पर आगे लिखा है, अगर आप बातचीत में बॉट को इसमें लाते हैं तो आप निश्चित ही इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं, लेकिन मै अभी भी मानता हूं कि मैसेज कंटेंट पूरी तरह से सुरक्षित है. मस्क की ओर से मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा पर पहले भी कई आरोप लगाए गए हैं. इस महीने की शुरुआत में अरबपति टेक कारोबारी ने मेटा को लेकर कहा था कि वह विज्ञापन का श्रेय लेने को लेकर काफी लालची है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
गौरतलब है कि,मस्क और जुकरबर्ग लंबे समय से एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी माने जाते हैं और दोनों की कंपनियां ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाती हैं. कुछ समय पहले मस्क ने जुकरबर्ग को केज फाइट की भी चुनौती दी थी. इसे शताब्दी की सबसे बड़ी लड़ाई बताया था, लेकिन ये कभी हुई नहीं.
03:01 PM IST