1.84 लाख भारतीय अकाउंट्स पर चला X का चाबुक, शिकायतों के बाद किया सस्पेंड, आप न करें ये गलती
X Account Ban: एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X ने अप्रैल के महीने में कुल 1.82 लाख अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है. जानिए किन मामलों में मिली थी शिकायत.
X Account Ban: एलन मस्क द्वारा संचालित X कॉर्प ने 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच भारत में 1,84,241 अकाउंट्स पर बैन लगा दिया. इनमें ज्यादातर अकाउंट बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने वाले थे. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,303 अकाउंट्स को भी हटा दिया। कुल मिलाकर एक्स ने इस अवधि में 185,544 अकाउंट्स पर बैन लगाया. X ने अपनी ताजा रिपोर्ट में ये डीटेल्स शेयर की है.
X Account Ban: मिली थी 18,562 शिकायतें, 118 शिकायतों पर की गई कार्रवाई
एक्स ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा, "उसे अपने ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म के जरिए से एक ही समय सीमा में भारत में यूजर्स से 18,562 शिकायतें प्राप्त हुईं." इसके अलावा, कंपनी ने 118 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट सस्पेंशन (निलंबन) के खिलाफ अपील कर रही थीं. कंपनी ने कहा, "स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद हमने इनमें से चार अकाउंट्स के निलंबन को पलट दिया। शेष रिपोर्ट किए गए अकाउंट निलंबित रहेंगे."
X Account Ban: इन मामलों में मिली थी सबसे ज्यादा शिकायत
X ने अपने बयान में कहा कि, 'हमें इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान अकाउंट्स के बारे में सामान्य सवालों से संबंधित 105 अनुरोध मिले हैं. भारत से अधिकांश शिकायतें प्रतिबंध उल्लंघन (7,555 अकाउंट्स), इसके बाद घृणित आचरण (3,353), संवेदनशील वयस्क सामग्री (3,335) और दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (2,402) के बारे में थीं. गौरतलब है कि इससे पहले 26 फरवरी से 25 मार्च 2024 के भारत में 2.13 लाख अकाउंट्स को बैन किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हर महीने एक कंप्लाइंस रिपोर्ट जारी करती है. इसमें सोशल मीडिया यूजर्स की सुरक्षा के लिए कंपनी द्वारा उठाए गए कदमों का ब्योरा देना होता है.
07:49 PM IST