तो ये था Elon Musk का चीन जाने का प्लान...जानिए रोबोटैक्सी का लकी नंबर से कनेक्शन
टेस्ला के शेयरों में उन रिपोर्ट्स के बाद उछाल आया कि मस्क को कंपनी के फुल सेल्फ-ड्राइविंग (एफएसडी) ऑटोनॉमस सॉफ्टवेयर को चीन में तैनात करने की मंजूरी मिल गई है. ईवी कंपनी का शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया.
चीन के दौरे पर गए एलन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने रोबोटैक्सी (elon musk Robotaxi) लॉन्च करने के लिए 8 अगस्त की तारीख इसलिए चुनी क्योंकि उस देश में 8/8 एक लकी नंबर है. टेस्ला के शेयरों में उन रिपोर्ट्स के बाद उछाल आया कि मस्क को कंपनी के फुल सेल्फ-ड्राइविंग (एफएसडी) ऑटोनॉमस सॉफ्टवेयर को चीन में तैनात करने की मंजूरी मिल गई है. ईवी कंपनी का शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया.
एलन की बच्चों से जुड़ी है कहानी
जब एक एक्स फॉलोअर ने पोस्ट किया कि टेस्ला 8 अगस्त को एक रोबोटैक्सी इवेंट (Robotaxi Event) आयोजित करेगा, जो चीन में एक लकी नंबर है. एक्स के मालिक ने अपने बयान में कहा, ''मैंने इसे आंशिक रूप से इसलिए चुना क्योंकि चीन में 8/8 एक लकी नंबर है! साथ ही, मेरे तीन बच्चों का जन्मदिन भी है, जो अब 17 साल के हो गए हैं.''
इस दिन करेगा Tesla अनावरण
रिपोर्ट के अनुसार, एफएसडी (FSD) के लिए मंजूरी प्राप्त करना और चीनी इंटरनेट दिग्गज बैडू के साथ एक प्रमुख डेटा डील मस्क के लिए दो बड़ी जीत है. इस महीने की शुरुआत में, टेस्ला के सीईओ ने घोषणा की कि उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला 8 अगस्त को अपनी रोबोटैक्सी का अनावरण करेगी. यह घोषणा उनके लाखों फॉलोअर्स के लिए खुशी लेकर आई.
ड्राइवरलैस कार लाने की तैयारी में Tesla
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, "वाह, स्टीयरिंग व्हील के बिना टेस्ला को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता." 2019 में कंपनी ने 2020 तक रोबोटैक्सी के संचालन का संकेत दिया। हालांकि, प्लान आगे बढ़ न सका.
हाल ही में Elon Musk का था भारत आने का प्लान
ऐसी चर्चा थी कि एलन मस्क (Elon Musk) भारत दौरे पर आएंगे, लेकिन उन्होंने अपना प्रस्तावित कैंसल कर दिया. चौंकाने वाली बात तो ये है कि उन्होंने भारत का दौरा कैंसिल किया और पहुंच गए चीन. एलन मस्क के इस दौरे को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन फ्लाइट ट्रैक करने वाले एक ऐप के मुताबिक उनके प्राइवेट जेट की लोकशन बीजिंग में पाई गई है. एलन मस्क ने अपने भारत न आने की जानकारी X पर पोस्ट करके दी. उन्होंने लिखा वो इसी साल के अंदर भारत का दौरा करेंगे.
06:47 PM IST