फ्लाइट्स पर चक्रवात तूफान का असर, दो दिन कोलकाता एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द, जानिए कैसे मिलेगा रिफंड
Kolkata Weather Flights Update:बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव शनिवार शाम तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इस कारण कोलकाता में भारी बारिश के अनुमान है. इसके चलते कोलकाता एयरपोर्ट 26 मई और 27 मई को बंद रहेगा. इसके बाद इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट ने फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है.
Kolkata Weather Flights Update: मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव शनिवार शाम तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 26 मई की रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्र तटों पर दस्तक दे सकता है. इसके बाद एयर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो समेत कई एयरलाइंस कंपनियों ने एडवाइजरी जारी की है. वहीं, कोलकाता एयरपोर्ट ने रेमल चक्रवात के कारण भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण 26 मई 2024 को रात 12 बजे से 27 मई 2024 सुबह नौ बजे तक सभी फ्लाइट्स ऑपरेशन्स को कैंसिल करने का निर्णय लिया है.
Kolkata Weather Flights Update: एयर इंडिया, इंडिगो ने सोशल मीडिया पर दिया ये अपडेट
एयर इंडिया ने X पर लिखा, 'चक्रवाती तूफान की स्थिति के कारण, कोलकाता हवाईअड्डा 26 मई को 1200 बजे से 27 मई को 0900 बजे तक बंद रहेगा. इस अवधि के दौरान कोलकाता से आने/जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानें प्रभावित होने की संभावना है. इन उड़ानों में बुक किए गए यात्रियों से अनुरोध है कि वे आगे की अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट देखें.' इंडिगो ने भी कोलकाता की उड़ानों को रद्द करने का यही कारण देते हुए लिखा,'दूसरे फ्लाइट ऑप्शन या फिर पूरा रिफंड लेने के लिए आप वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.'
Kolkata Weather Flights Update: स्पाइसजेट ने रद्द की कोलकाता की फ्लाइट्स, रिफंड के लिए यहां करें संपर्क
स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'चक्रवात रेमल के प्रभाव के कारण, कोलकाता (CCU) में परिचालन निलंबित कर दिया गया है. कोलकाता (सीसीयू) से आने/जाने वाली सभी उड़ानों का परिचालन 26 मई 24 को 1200 बजे से 27 मई 24 को 0900 बजे तक रद्द कर दिया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे हमारी 24/7 ग्राहक सेवा हेल्पलाइन +91 (0)124 4983410/+91 (0)124 7101600 पर संपर्क करें या वैकल्पिक उड़ान या सहायता के लिए http://changes.spicejet.com देखें.'
Kolkata Weather Flights Update: पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी
TRENDING NOW
मौसम विभाग ने 26-27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 27-28 मई को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. तूफान के दस्तक देने के समय समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं. मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है.
11:26 PM IST