Go First एयरलाइन्स की बोली से निशांत पिट्टी ने खींचे हाथ, Q4 नतीजों के एक दिन बाद लिया फैसला
Go First Airlines: गो फर्स्ट एयरलाइन्स की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही है. अब बिज बी और Ease My Trip के सीईओ निशांत पिट्टी ने ऐलान किया है कि वह एयरलाइन्स के लिए बोली वापस लेने का फैसला किया है.
Go First Airlines: पिछले एक साल से मुश्किलों में घिरी एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट को झटका लगा है. Ease My Trip के सीईओ निशांत पिट्टी ने बयान जारी किया है कि उन्होंने गो फर्स्ट एयरलाइन्स के लिए बोली वापस लेने का फैसला किया है. निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी पुष्टि की है. आपको बता दें कि स्पाइसजेट के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने निशांत पिट्टी की बिज बी के साथ मिलकर गो फर्स्ट के लिए बोली लगाई थी.
निशांत पिट्टी ने X पर लिखा, 'हमने अपने मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए गो एयर की बोली से हटने का फैसला किया है. हमारा ध्यान सतत विकास और सफलता हासिल करने के लिए अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाने पर रहता है.' गौरतलब है कि Go First ने तीन मई, 2023 के बाद से उड़ान नहीं भरी है. इसके नीले और सफेद रंग के A320 विमान हवाई अड्डों पर धूल खा रहे हैं. हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट और DGCA ने एयरलाइन के 54 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया था. पट्टेदार विमान को वापस ले लेंगे.
We have decided to withdraw from the GoAir bid to concentrate on our core areas of strength. Our focus remains on leveraging our expertise and resources to achieve sustainable growth and success. https://t.co/soT90qVHAU
— Nishant Pitti (@nishantpitti) May 25, 2024
Ease My Trip Q4 Results: चौथी तिमाही में Ease My Trip को हुआ 15.75 करोड़ रुपए का घाटा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ease My Trip ने हाल ही में अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 15.75 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 31.15 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. हालांकि, रेवेन्यू के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. कंपनी का मुनाफा 40 फीसदी उछलकर 164.04 करोड़ रुपए हो गया है. चौथी तिमाही में कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 57.70 करोड़ रुपए हो गया है.
Ease My Trip Share Price: शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था कंपनी का शेयर
उद्योग के सूत्रों के अनुसार, पुनरुद्धार मुश्किल लग रहा है, लेकिन एयरलाइन में बहुत मूल्य बचा हुआ है. एयरलाइन ने 72 विमानों के लिए अपने दूसरे ऑर्डर के लिए एयरबस को लगभग 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था. आपको बता दें कि शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान Ease My Trip का शेयर BSE पर 2.54 फीसदी गिरावट के साथ 44.16 रुपए और NSE पर कंपनी का शेयर 1.05 अंकों के करेक्शन के साथ 44.25 रुपए पर बंद हुआ है.
05:16 PM IST