Elon Musk ने Tesla से जिन-जिन को निकाला, भारत के इस EV Startup ने उन्हें दिया Job का ऑफर
बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप (Startup) कंपनी प्रवेग डायनमिक्स (Pravaig Dynamics) ने वैश्विक ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) के उन प्रशिक्षुओं (Intern) को प्रस्ताव भेजा है, जिनकी नौकरी के प्रस्ताव (Job Offer) को काम शुरू करने की तारीख से पहले रद्द कर दिया गया है.
बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप (Startup) कंपनी प्रवेग डायनमिक्स (Pravaig Dynamics) ने वैश्विक ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) के उन प्रशिक्षुओं (Intern) को प्रस्ताव भेजा है, जिनकी नौकरी के प्रस्ताव (Job Offer) को काम शुरू करने की तारीख से पहले रद्द कर दिया गया है. स्टार्टअप कंपनी ने इन प्रशिक्षुओं को ‘भारत की सिलिकन वैली’ से जुड़ने का प्रस्ताव दिया है, जो उनकी प्रतिभा को स्वीकार करेगी.
अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) के हालिया लागत-कटौती कार्रवाई के शिकार उनकी प्रमुख कंपनी टेस्ला इंक के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षु हैं, जिनका प्रशिक्षण शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही उनके ऑफर को रद्द कर दिया गया है. जहां कई महत्वाकांक्षी कर्मचारियों ने पेशेवरों के लिए सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन पर गर्मियों के लिए प्रतिस्थापन कार्यक्रम खोजने के लिए पर्याप्त समय नहीं होने पर दुख जताया वहीं प्रवेग ने मदद की पेशकश की है.
प्रवेग में भागीदार शिवांगी बागरी ने अपने लिंक्डइन पेज पर लिखा, “प्रवेग डायनेमिक्स में हम आपके करियर के प्रयासों में मूल्यवान और समर्थित महसूस करने के महत्व को समझते हैं. इसलिए हम इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से प्रभावित लोगों को वास्तविक निमंत्रण देना चाहते हैं.” मुख्य रूप से गिरती बिक्री और अबतक नौकरी में कटौती की गति के कारण सैकड़ों और कर्मचारियों को निकालने की योजना की खबरों के बीच मस्क ने हाल के दिनों में टेस्ला के दो वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलन मस्क ने हाल ही में की थी बड़ी छंटनी
हाल ही में एलन मस्क ने एक नए छंटनी दौर में टेस्ला की पूरी चार्जिंग टीम को ही भंग कर दिया, जो सभी के लिए अप्रत्याशित और हैरान करने वाला फैसला है. टेस्ला के सुपरचार्जर नेटवर्क में छंटनी इसके कनेक्टर का उपयोग करने के लिए फोर्ड और जनरल मोटर्स जैसे टॉप वाहन निर्माताओं को शामिल करने के बावजूद हुई है.
टेस्ला के सुपरचार्जर नेटवर्क में कनेक्टर तकनीक है जिसे उत्तरी अमेरिकी चार्जिंग स्टैंडर्ड (एनएसीएस) के रूप में जाना जाता है, इसे प्रमुख वाहन निर्माताओं द्वारा अपनाया जा रहा है. वरिष्ठ कर्मचारियों को एक ईमेल में, टेस्ला सीईओ ने उनसे कहा कि वे ऐसे कर्मचारियों को हटा दें जो "स्पष्ट रूप से उत्कृष्ट, आवश्यक और भरोसेमंद परीक्षा पास नहीं करते हैं" या इस्तीफा दे दें.
एक कर्मचारी ने एक्स अकाउंट पर किया पोस्ट
चार्जिंग के प्रभावित कर्मचारियों में से एक विल जेमिसन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "उन्होंने हमारे पूरे चार्जिंग संगठन को जाने दिया." उन्होंने पोस्ट किया, "चार्जिंग नेटवर्क, एनएसीएस और पूरे उद्योग में हम जो रोमांचक काम कर रहे थे, उसके लिए इसका क्या मतलब है मुझे अभी तक नहीं पता. यह कितना अजीब सफर रहा है."
एलन मस्क के ईमेल के हवाले से टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला कुछ नए सुपरचार्जर स्थानों का निर्माण जारी रखेगा और वर्तमान में निर्माणाधीन स्थानों को पूरा करेगा. नौकरी में ये नई कटौती तब हुई जब टेस्ला ने पुनर्गठन योजना के तहत अपने विश्व कार्यबल के 10 प्रतिशत से अधिक को निकाल दिया था. एलन मस्क ने टेस्ला की पब्लिक पॉलिसी टीम को भी भंग कर दिया है.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
03:39 PM IST