नतीजों के बाद दौड़ने को तैयार ये प्राइवेट Bank Stock! ₹2000 तक के लेवल के लिए BUY की सलाह
Bank Stocks to buy: Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने इस प्राइवेट बैंक स्टॉक पर निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन्स में सुधार पॉजिटिव संकेत है.
Bank Stocks to buy
)
Bank Stocks to buy
03:21 PM IST
Bank Stocks to buy: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank के शेयर में चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजों के बाद खरीदारी का मौका बन रहा है. बैंक का कंसो नेट प्रॉफिट 40 फीसदी उछाल के साथ 17620 करोड़ रुपये हो गया. Q4 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने इस प्राइवेट बैंक स्टॉक पर निवेश स्ट्रैटजी जारी की है. बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन्स में सुधार पॉजिटिव संकेत है. इस साल अब तक शेयर में करीब 12 फीसदी का करेक्शन है. सोमवार (22 अप्रैल) को शेयर में गिरावट देखने को मिली. शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
HDFC Bank: कहां तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने HDFC Bank पर खरीदारी की सलाह है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1800 से बढ़ाकर 1880 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का नेट मुनाफा अनुमान से कम रहा लेकिन NIMs में बढ़ोतरी पॉजिटिव है. बैंक की डिपॉजिट ग्रौथ 17 फीसदी रही.
CLSA ने बैंक शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. टारगेट 1650 से बढ़कर 1725 किया है. JP Morgan ने स्टॉक पर 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. टारगेट 1900 से घटाकर 1800 किया है. Morgan Stanley ने 1900 के लक्ष्य के साथ ओवरवेट की सलाह बरकरार रखी है.
Goldman Sachs ने HDFC Bank पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1915 से बढ़ाकर 1940 किया है. Macquarie ने 2000 के लक्ष्य के साथ आउटपरफॉर्म की सलाह बनाए रखी है.
HDFC Bank: कैसे रहे Q4 नतीजे
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
HDFC Bank का चौथी तिमाही में कंसोलिडेटड नेट प्रॉफिट 40% उछाल के साथ 17,620 करोड़ रुपये रहा. स्टैंडअलोन आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 16511 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 1950 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
एसेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA ग्रॉस एडवांस का 1.24% रहा जो दिसंबर तिमाह में 1.26% और एक साल पहले 1.12% था. नेट NPA नेट एडवांस का 0.33% रहा जो एक साल पहले 0.27% और दिसंबर तिमाही में 0.31% था. HDFC Bank के बोर्ड ने 1 रुपये के फेस वैल्यु पर 1950 फीसदी यानी प्रति शेयर 19.5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:21 PM IST