Elon Musk का नया दांव! घाटे में चल रही Tesla में निवेश के लिए इस अमीर शख्स को किया आमंत्रित
Elon Musk Tesla Investment: एलन मस्क (Elon Musk) ने एलन मस्क ने दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में गिने जाने वाले अरबपति वॉरेन बफेट को टेस्ला में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है.
Elon Musk Tesla Investment: दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Tesla ग्लोबल मंदी के बीच कठिन समय का सामना कर रही है. इसी बीच कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एलन मस्क ने दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में गिने जाने वाले अरबपति वॉरेन बफेट को टेस्ला में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है. एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बफेट को टेस्ला में एक पद लेना चाहिए. यह एक स्पष्ट कदम है. वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे की चाइनीज ईवी निर्माता 'बीवाईडी' में हिस्सेदारी है लेकिन टेस्ला में नहीं.
पहले भी निवेश के लिए किया आमंत्रित
पिछले वीकेंड प्रियजनों के साथ समय बिताने के महत्व के बारे में बफेट की सलाह का हवाला देते हुए एक पोस्ट के जवाब में, एलन मस्क ने कहा, "वह अपने जीवन का आखिरी दिन अपने बच्चों के साथ बिताना पसंद करेंगे. एलन मस्क ने शुरुआत में ही वॉरेन बफेट को टेस्ला में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया था, जब कंपनी की कीमत आज की तुलना में 0.1 प्रतिशत या 7 अरब डॉलर से भी कम थी.
कंपनी को हो रहा घाटा
एलन मस्क टेस्ला को पुनर्गठित (रीऑर्गेनाइज) करने का प्रयास कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में भारी घाटा दर्ज किया था. कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की तिमाही के 2.51 अरब डॉलर से 55 प्रतिशत गिरकर 1.13 अरब डॉलर रह गया.
हाल ही में की थी छंटनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीते महीने टेस्ला (Tesla) ने कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) की घोषणा की. इलेक्ट्रिक कार कंपनी के कुछ विभागों में 20 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. एलन मस्क ने 2022 में सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब एक्स) का अधिग्रहण करने के बाद लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों (लगभग 7,500 लोगों) को बर्खास्त कर दिया था.
03:33 PM IST