MTNL-BSNL के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, होली से पहले मिल जाएगी सैलरी
सरकारी दूरसंचार कंपनी MTNL के 23 हजार कर्मचारियों के लिए होली बेरंग नहीं होगी. दूरसंचार विभाग ने उनके बकाया वेतन के लिए 171 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं.
विभाग BSNL को भी होली से पहले वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.
विभाग BSNL को भी होली से पहले वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.
सरकारी दूरसंचार कंपनी MTNL के 23 हजार कर्मचारियों के लिए होली बेरंग नहीं होगी. दूरसंचार विभाग ने उनके बकाया वेतन के लिए 171 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं. साथ ही BSNL के लाखों कर्मचारियों के लिए भी राहत की खबर है. विभाग BSNL को भी होली से पहले वित्तीय सहायता प्रदान करेगा. ऐसा दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है.
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक MTNL को कर्मचारियों को सैलरी व भत्ते बांटने के लिए 171 करोड़ रुपए दिए गए हैं. वहीं BSNL कर्मचारियों को भी इससे भरोसा है कि होली से पहले उनका बकाया व वेतन खाते में आ जाएगा. MTNL ने बिना देर किए सैलरी डिस्बर्सल शुरू कर दिया है.
दूरसंचार विभाग के अधिकारी ने बताया कि BSNL 21 मार्च से पहले कर्मचारियों का 850 करोड़ का बकाया वेतन बांट देगा. ऐसा पहली बार है जब BSNL को सैलरी देने में देरी हुई. सैलरी में समस्या की बात सामने आने पर दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले थे. इसके बाद दिल्ली और मुंबई में परिचालन कर रही MTNL को वित्तीय मदद मुहैया कराई गई.
TRENDING NOW
BSNL 5 साल से नकदी संकट में है. कंपनी की कर्मचारी यूनियन ने मनोज सिन्हा से मदद मांगी थी. कर्मचारी नेताओं ने कहा था कि सरकार BSNL को वित्तीय मदद मुहैया कराए. ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल (AUAB) ने पत्र लिखकर मनोज सिन्हा को बताया था कि अन्य दूरसंचार कंपनियों को भी वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है लेकिन वे अपने कर्मचारियों की सैलरी नहीं रोकते.
08:49 AM IST