MTNL में भी VRS की डिमांड तेज, टार्गेट से अधिक इम्प्लॉई चाहते हैं रिटायरमेंट
देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL के साथ MTNL में भी सरकार की VRS योजना को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. कंपनी के CMD सुनील कुमार के मुताबिक अब तक करीब 13,500 कर्मचारी VRS के लिए अप्लाई कर चुके हैं और 600 दूसरे कर्मचारी इस योजना से जुड़ेंगे.
वीआरएस में 500 कर्मचारी और जुड़ेंगे. (Dna)
वीआरएस में 500 कर्मचारी और जुड़ेंगे. (Dna)
देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL के साथ MTNL में भी सरकार की VRS योजना को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. कंपनी के CMD सुनील कुमार के मुताबिक अब तक करीब 13,500 कर्मचारी VRS के लिए अप्लाई कर चुके हैं और 600 दूसरे कर्मचारी इस योजना से जुड़ेंगे. इससे VRS के तहत आवेदकों की संख्या 14,500 तक हो सकती है.
कुमार के मुताबिक एमटीएनएल के करीब 13,988 कर्मचारियों ने अब तक वीआरएस के लिए आवेदन किया है. हमारे कर्मचारियों की संख्या 18,200 है जिसमें से 16,372 वीआरएस के लिए पात्र हैं. हमारा अनुमान है कि वीआरएस में 500 कर्मचारी और जुड़ेंगे जिससे आवेदकों की संख्या 14,500 तक हो सकती है. हमारा लक्ष्य 13,500 था."
VRS की घोषणा के बाद से 1,500 लोग पहले ही रिटायर हो चुके हैं. MTNL के शेयर का मूल्य इस समय नौ रुपये प्रति शेयर है और इसका निवल मूल्य काफी घट चुका है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी का VRS गुजरात के वीआरएस मॉडल पर आधारित है. कंपनी के सभी नियमित और स्थायी कर्मचारी जिनकी उम्र 31 जनवरी 2020 को 50 साल या उससे अधिक हो रही है वह इस योजना का विकल्प अपनाने के पात्र हैं.
MTNL पर करीब 19,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल में सुधार लाने के लिए 69,000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है.
01:14 PM IST