Crorepati Calculator: रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा पैसा, 15 सालों में होंगे करोड़पति...बस इस फॉर्मूले के साथ करें निवेश
अगर आपको कम समय में करोड़पति बनना है तो आपको 12-15-20 का फॉर्मूला अपनाना होगा. ये फॉर्मूला आपको सिर्फ 15 साल में करोड़पति बना देगा. यहां जानिए आपको क्या करना होगा.
Crorepati Formula: एक समय होता था जब करोड़पति होना बहुत मुश्किल लगता था, लेकिन आज के समय में ये इतना मुश्किल नहीं है. इसका कारण है कि आज आपके पास निवेश पर बेहतर रिटर्न देने वाले कई तरह के साधन मौजूद हैं. Mutual Funds भी ऐसी ही एक स्कीम है. मार्केट लिंक्ड इस स्कीम में आप लंपसम या SIP दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं. लेकिन यहां हम बताएंगे आपको SIP के बारे में. ये ऐसी स्कीम है, जिसमें 2000 से 5000 रुपए की रकम हर महीने निवेश करके भी आप खुद को करोड़पति बना सकते हैं.
लंबे समय की एसआईपी में आपको रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है, ऐसे में मार्केट का जोखिम कम हो जाता है. वहीं कंपाउंडिंग के चलते लंबे समय की एसआईपी तेजी से पैसा जोड़ती है. लंबे समय में एसआईपी में मिलने वाला ब्याज किसी भी अन्य स्कीम की से काफी अच्छा होता है. SIP में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न माना जाता है, वहीं कई बार इससे भी ज्यादा मिल जाता है. ऐसे में आपकी रकम बहुत तेजी से बढ़ती है. लेकिन अगर आप SIP के जरिए कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको रकम भी थोड़ी ज्यादा निवेश करनी होगी. यहां जानिए निवेश का वो फॉर्मूला जो आपको सिर्फ 15 साल में करोड़पति बना सकता है.
12-15-20 का फॉर्मूला बनाएगा करोड़पति
अगर आपको कम समय में करोड़पति बनना है तो आपको 12-15-20 का फॉर्मूला अपनाना होगा. 12-15-20 के फॉर्मूले में 12 का मतलब औसतन 12% रिटर्न से है, 15 यानी 15 सालों तक निवेश करना होगा और 20 यानी 20,000 रुपए महीने निवेश करना होगा. इस फॉर्मूले के साथ अगर आप 30 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं, तो 45 साल की उम्र तक खुद को करोड़पति बना सकते हैं.
ऐसे बनेंगे करोड़पति
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
अगर आप हर महीने 20,000 रुपए एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड्स में जमा करते हैं, तो आप 15 सालों में कुल 36,00,000 रुपए का निवेश करेंगे. SIP Calculator के मुताबिक देखें तो 12 फीसदी की दर से आपको इस पर 64,91,520 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 15 साल बाद आप कुल 1,00,91,520 रुपए के मालिक बन जाएंगे. वहीं अगर रिटर्न 15 फीसदी का मिला तो आप 1,35,37,262 रुपए के मालिक होंगे.
निवेश के लिए 20,000 रुपए कैसे निकलेंगे?
अगर आपकी सैलरी 1,00,000 रुपए के आसपास है तो आप बहुत आसानी से 20,000 रुपए महीने निवेश के लिए निकाल सकते हैं. फाइनेंशियल रूल कहता है कि हर व्यक्ति को अपनी कमाई का कम से कम 20 फीसदी निवेश करना चाहिए. अगर आप 1,00,000 रुपए महीने कमाते हैं तो इसका 20 फीसदी हुआ 20,000 रुपए होगा. ऐसे में आप आसानी से इतना अमाउंट निवेश के लिए निकाल सकते हैं.
04:32 PM IST