10 दिन में आपकी जेब भरेगा यह Railway PSU Stock, 1 साल में दिया 225% रिटर्न
Railway PSU Stocks to BUY: वोलाटाइल मार्केट में ब्रोकरेज ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 10 दिन के लिहाज से मल्टीबैगर स्टॉक RailTel में खरीद की सलाह दी है. जानिए इसके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Railway PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त वोलाटिलिटी है. कई सारे फैक्टर्स बाजार पर अपना असर दिखा रहे हैं. आज यानी गुरवार को निफ्टी 200 अंकों से अधिक मजबूत होकर 22400 के पार बंद हुआ. पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए ब्रोकरेज फर्म ने रेलवे के लिए टेलिकॉम सर्विस देने वाली कंपनी RailTel Corporation को चुना है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 235 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. इस स्टॉक में अगले 10 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह है. यह शेयर तीन फीसदी की तेजी के साथ 401 रुपए (RailTel Share Price) पर बंद हुआ.
RailTel Share Price Target
RailTel का शेयर गुरुवार को करीब तीन फीसदी मजबूत होकर 401 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 10 दिन के लिहाज से इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 387 रुपए के स्तर पर था तब यह रेकमेंडेशन आया था. 418 रुपए का टारगेट दिया गया है, जबकि गिरावट की स्थिति में 367 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
RailTel Share में तीन दिनों से लगातार तेजी
RailTel के शेयर में पिछले 3 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी है. 13 मई को यह शेयर 356 रुपए के स्तर पर था. उसके बाद तीन दिनों की तेजी में यह 401 रुपए तक पहुंच गया जो 12-13% का जंप है. 28 फरवरी को इस स्टॉक ने 491 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था जो इसका 52 वीक्स हाई भी है. 10 मई को इस स्टॉक ने इस महीने का लो 348 रुपए का बनाया था. 14 मार्च को इस स्टॉक ने इस साल का लो 301 रुपए का बनाया था.
RailTel Share Price History
TRENDING NOW
RailTel का शेयर 401 रुपए पर बंद हुआ. एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 12 फीसदी, दो हफ्ते में फ्लैट, एक महीने में करीब 10 फीसदी, तीन महीने में 6 फीसदी, इस साल अब तक 14 फीसदी, छह महीने में 62 फीसदी, एक साल में 235 फीसदी, दो साल में 305 फीसदी का रिटर्न दिया है. फरवरी 2021 में इसका आईपीओ 94 रुपए पर आया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:32 PM IST