Citroen का बड़ा कदम! इस कंपनी को सप्लाई करेगी इलेक्ट्रिक कार eC3, जानें क्यों
Citroen eC3 Delivery to OHM e-Logistics: कंपनी ने OHM E Logistics के साथ करार किया है. इस करार के तहत कंपनी 1000 eC3 इलेक्ट्रिक कार की डिलिवरी करेगी. हालांकि ये डिलिवरी चरणबद्ध तरीके से होगी.
Citroen eC3 Delivery to OHM e-Logistics: फ्रांस की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सिट्रॉएन इलेक्ट्रिक व्हीकल मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए एक कंपनी को 1000 इलेक्ट्रिक कार डिलिवर करेगी. कंपनी ने इसके लिए OHM E Logistics के साथ करार किया है. इस करार के तहत कंपनी 1000 eC3 इलेक्ट्रिक कार की डिलिवरी करेगी. हालांकि ये डिलिवरी चरणबद्ध तरीके से होगी. कंपनी ने बताया कि चरणबद्ध तरीके के तहत OHM E Logistics को 1000 यूनिट्स की सप्लाई होगी.
12 महीने में होगी पूरी डिलिवरी
दोनों कंपनियों ने मिलकर एक समझौते पर साइन किया है. इस समझौते के तहत Citroen eC3 की 1000 यूनिट्स की सप्लाई OHM E Logistics को करेगी. कंपनी इलेक्ट्रिक शेयर्ड मोबिलिटी सर्विस के तहत इन यूनिट्स की डिलिवरी करेगी. कंपनी चरणबद्ध तरीके से कार की डिलिवरी करेगी और 12 महीने में ये काम पूरा होगा.
सिट्रॉएन इंडिया के ब्रांड निदेशक शिशिर मिश्रा ने कहा कि यह साझेदारी इलेक्ट्रिक परिवहन को बढ़ावा देने और आवागमन क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन कम करने के हमारे साझा दृष्टिकोण को रेखांकित करती है.
पहले चरण में 120 यूनिट्स की डिलिवरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहले चरण में हैदराबाद में 120 वाहनों की आपूर्ति की जाएगी जबकि शेष 880 वाहनों को अगले 12 महीनों में ओएचएम ई-लॉजिस्टिक्स अपने बेड़े में धीरे-धीरे शामिल करने की योजना बना रही है. ओएचएम ने अक्टूबर, 2022 में 100 इलेक्ट्रिक कैब के साथ अपना बेड़ा शुरू किया था. उन वाहनों को जीएमआर हैदराबाद हवाई अड्डे पर तैनात किया गया है.
बता दें कि Citroen eC3 सिंगल चार्ज पर 320 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. ये रेंज ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) से सर्टिफाइड है. इसके अलावा खास बात ये है कि ये कार एक घंटे से कम समय में पूरी चार्ज होने का दम रखती है.
03:30 PM IST