Summer Vacations: बच्चों को घुमाने का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों पर भूलकर भी न जाएं, वरना पछताते रह जाएंगे
इन दिनों बच्चों की समर वैकेशन चल रही है. ऐसे में तमाम लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं. गर आप भी ऐसा कोई प्लान बना रहे हैं, तो डेस्टिनेशन का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना. कुछ जगह ऐसी हैं जहां मई के महीने में आसमान से आग बरसती है. यहां जानिए ऐसी जगहों के बारे में-
Summer Vacations Travel Tips: ज्यादातर जगहों पर बच्चों की समर वैकेशंस शुरू हो चुकी हैं. समर वैकेशंस शुरू होते ही पैरेंट्स बच्चों के साथ घूमने का प्लान बनाना शुरू कर देते हैं. अगर आप भी ऐसा कोई प्लान बना रहे हैं, तो डेस्टिनेशन का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना. कुछ जगह ऐसी हैं जहां मई के महीने में आसमान से आग बरसती है. टेम्प्रेचर 40 से 45 डिग्री या इससे भी ज्यादा पहुंच जाता है. अगर आप एक बार यहां पहुंचे तो बाद में पछताने के अलावा आपके पास कोई और रास्ता नहीं बचेगा.
गोवा
गोवा भारत के बेहतरीन टूरिस्ट स्टेशनों में से एक है. यहां के बीच पर फन करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ तमाम लोग दूर-दूर से आते हैं. लेकिन गर्मियों का मौसम यहां के हिसाब से ठीक नहीं है. यहां की गर्मी काफी उमसभरी और परेशान करने वाली होती है.
राजस्थान
कहने का राजस्थान बेहद खूबसूरत जगह है. यहां जयपुर, उदयपुर, जोधपुर आदि तमाम शहर घूमने के लिहाज से काफी अच्छे हैं. लेकिन गर्मी के दिनों में इस जगह को पूरी तरह से अवॉयड करें. यहां भी भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिलता है. ऐसे में अगर आप पहुंच भी गए तो कहीं ठीक से घूम नहीं पाएंगे.
उत्तर प्रदेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, वाराणसी, इलाहाबाद आदि तमाम जगहों की सैर करने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. लेकिन मई के महीने में अगर आप यहां पहुंच गए तो आपकी सारी ट्रिप बेकार हो जाएगी. गर्मियों में यहां तापमान कई बार 45 डिग्री के भी पार पहुंच जाता है.
तमिलनाडु
घूमने के लिहाज से तमिलनाडु में भी काफी कुछ है. लेकिन मई के महीने में यहां की किसी भी जगह का चुनाव आप सोच समझकर करें. तमिलनाडु की तमाम जगहों पर मई के महीने में तापमान 40 डिग्री या इसके पार चला जाता है. ऐसे में यहां जाने का प्लान न ही बनाएं तो अच्छा है.
गुजरात
गर्मी के मौसम में गुजरात के लिए भी प्रोग्राम न बनाएं तो अच्छा है. यहां बहुत उमस वाली गर्मी होती है और तापमान 40 से 45 के बीच पहुंच जाता है. ऐसे में अगर आपने ट्रिप प्लान कर ली तो आपका सारा मूड खराब हो जाएगा.
03:11 PM IST