महारत्न PSU Stock के नतीजों ने निवेशकों को किया निराश, रिजल्ट के बाद शेयर हुआ धड़ाम
Gail India Q4 Results: महारत्न सरकारी कंपनी गेल इंडिया (Gail India) ने गुरुवार को नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नतीजे खराब नजर आ रहे हैं. कंपनी का मुनाफा अनुमान से कम रहा है.
गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग सेक्टर की महारत्न सरकारी कंपनी गेल इंडिया (Gail India) ने गुरुवार को नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नतीजे खराब नजर आ रहे हैं. कमजोर नतीजों के बाद इसके शेयरों में भी जबरदस्त गिरावट नजर आ रही है. गेल का स्टॉक सीधी गिरावट लेते हुए लगभग 4 पर्सेंट तक गिर गया. नतीजे आने के बाद शेयर 3.94% के नुकसान के साथ 194 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
QoQ घटा GAIL India का मुनाफा
कंपनी का मुनाफा अनुमान से कम रहा है. मुनाफा 2180 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है, अनुमान 2800 करोड़ रुपये का था. तिमाही-दर-तिमाही मुनाफा 2842 करोड़ रुपये से घटकर 2180 करोड़ पर आ गया है. कंपनी की आय भी अनुमान से कम रही है. जहां अनुमान 33,066 करोड़ का था, वहीं यह 32,318 करोड़ पर रहा है. तिमाही दर तिमाही भी इसमें कमी आई है. पिछली तिमाही में कंपनी ने 34,237 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. कामकाजी मुनाफा 3835 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 3558 करोड़ रुपये रहा है. पिछली तिमाही में ये 3823 था. मार्जिन में 11.6 पर्सेंट का अनुमान था, जोकि 11 पर्सेंट रहा है. तिमाही दर तिमाही मार्जिन 11.2 पर्सेंट से घटकर 11 पर्सेंट पर आ गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
शेयरों में आई तेज गिरावट
खराब नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज हुई. कंपनी के शेयर 4 पर्सेंट तक गिर गए. कंपनी का शेयर गुरुवार को कारोबार की शुरुआत के साथ 201 के लेवल पर खुला था, लेकिन दिन में 2:40 बजे के आसपास इसमें सीधी गिरावट आई और ये सीधे 191 पर आ गया. यहां से थोड़ी रिकवरी आई, लेकिन शेयर बाजार बंद होने तक 2 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दिखा रहा था.
03:30 PM IST