अब ओवरहीट नहीं होगा iPhone 15 Pro! कंपनी ने रिलीज़ किया नया अपडेट, बस करना होगा ये काम
Apple iPhone 15 Pro Overheating Issue: कई यूजर्स सोशल मीडिया पर शिकायत की कि उनका iPhone 15 गर्म हो रहा है और इस मॉडल में ओवरहीटिंग का इश्यू देखने को मिल रहा है. लेकिन इस परेशानी को दूर करने के लिए अब एप्पल (Apple) ने बड़ा कदम उठाया है.
Apple iPhone 15 Pro Overheating Issue: हाल ही में एप्पल ने iPhone 15 सीरीज़ को लॉन्च किया था. इस सीरीज़ के तहत कंपनी ने iPhone 15 Pro को भी लॉन्च किया, जिसमें बाद में ओवरहीटिंग का इश्यू देखने को मिला. कई यूजर्स सोशल मीडिया पर शिकायत की कि उनका iPhone 15 गर्म हो रहा है और इस मॉडल में ओवरहीटिंग का इश्यू देखने को मिल रहा है. लेकिन इस परेशानी को दूर करने के लिए अब एप्पल (Apple) ने बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने iOS 17 अपडेट को जारी कर दिया है. Apple ने iOS 17 अपडेट को रिलीज़ कर दिया है, जो कि iPhone 15 Pro मॉडल्स में ओवरहीटिंग की समस्या को फिक्स करेगा. बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसकी शिकायत की थी.
iOS 17.0.3 अपडेट हुआ जारी
एप्पल ने iOS 17.0.3 सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया है. टेक कंपनी एप्पल ने इस अपडेट को जारी करते हुए बताया कि iphone के उम्मीद से ज्यादा गर्म होने की खबरें सामने आई हैं. कंपनी ने आगे कहा कि इस अपडेट से बग को फिक्स किया जाएगा और सिक्योरिटी अपडेट्स की सुविधा मिलेगी.
बता दें कि iPhone 15 Pro या iPhone 15 Pro Max के सभी मॉडल्स में ओवरहीटिंग (Overheating) का इश्यू देखने को नहीं मिल रहा है और इससे साफ नहीं है कि कितने यूजर्स को ये समस्या देखने को मिली है.
इन स्थितियों में गर्म हो रहा iPhone 15 Pro
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एप्पल ने कुछ ऐसी स्थितियों को पता लगाया है जिसकी वजह से आईफोन गर्म हो रहे हैं. कंपनी ने आगे बताया कि iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट और इंस्टाग्राम जैसी थर्ड ऐप शामिल हैं, जिसकी वजह से मॉडल्स में गर्म होने की स्थिति आ रही है.
नए अपडेट में 2 अहम सिक्योरिटी फिक्स
एक रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 17.0.3 में 2 अहम सिक्योरिटी फिक्स आ रहे हैं, इसमें एक फिक्स उस उल्लंघन के लिए है, जिसका सक्रिय रूप से शोषण किया गया था. इसके अलावा सिक्योरिटी अपडेट WebRTC एक्सप्लॉइट को भी फिक्स करेगा, जहां अटैकर मनमाने ढंग से कोड निष्पादित करने के लिए बफर ओवरफ्लो का उपयोग कर सकते हैं. iOS 17.0.3 और iPadOS 17.0.3 अब आईफोन और आईपैड मॉडल के लिए उपलब्ध हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:20 AM IST