इस फूडटेक Startup ने जुटाए 50 करोड़ रुपये, जानिए अब आगे की क्या प्लानिंग कर रही है कंपनी
फूडटेक स्टार्टअप (Startup) पोषण (Poshn) ने हाल ही में 6 मिलियन डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपये) की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. इसमें से 4 मिलियन डॉलर की फंडिंग इक्विटी के जरिए उठाई गई है, वहीं 2 मिलियन डॉलर की फंडिंग डेट यानी कर्ज के जरिए उठाई गई है.
फूडटेक स्टार्टअप (Startup) पोषण (Poshn) ने हाल ही में 6 मिलियन डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपये) की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. इसमें से 4 मिलियन डॉलर की फंडिंग इक्विटी के जरिए उठाई गई है, वहीं 2 मिलियन डॉलर की फंडिंग डेट यानी कर्ज के जरिए उठाई गई है. यह फंडिंग प्री-सीरीज ए फंडिंग राउंड में उठाई गई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Prime venture partners और Zephyr Peacock India ने किया है.
कंपनी ने कहा कि फंडिंग से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल बिजनेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. साथ ही इस बिजनेस को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने की दिशा में भी काम किया जाएगा. कंपनी मार्केट के गैप से निपटने के लिए हर कोशिश कर रही है. कंपनी साउथईस्ट एशियन और मिडिल ईस्टर्न देशों में प्रॉफिटेबल कैटेगरी में आयात-निर्यात करने की प्लानिंग कर रही है.
यह स्टार्टअप फूड सप्लाई चेन को आसान बनाने की दिशा में काम कर रहा है. कंपनी के बयान के अनुसार इस अप्रोच के चलते स्टार्टअप का रेवेन्यू अगले 2 सालों में 5 गुना तक बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है. साथ ही कंपनी अगले 12 महीनों में प्रॉफिटेबल होने की दिशा में काम कर रही है. बता दें कि 2022 में कंपनी ने Prime Venture Partner और Zephyr Peacock के जरिए सीड राउंड के तहत करीब 4 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई थी.
04:40 PM IST