दिग्गज मेटल स्टॉक बना ब्रोकरेज का फेवरेट, तगड़े नतीजों के बाद कहा- ₹810 तक जाएगा शेयर
एल्युमिनियम और कॉपर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hindalco Industries की अनुषंगी कंपनी Novelis ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. नतीजे अच्छे रहे हैं.
आदित्य बिड़ला ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी Hindalco Industries पर ब्रोकरेज हाउसेज़ बुलिश बने हुए हैं. एल्युमिनियम और कॉपर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की अनुषंगी कंपनी Novelis ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. नतीजे अच्छे रहे हैं. कंपनी का EBITDA 20.7% बढ़कर 43.7 करोड़ डॉलर पर रहा है. PAT भी 6.4% पर बढ़कर $16.6 करोड़ पर आया है. रेवेन्यू ग्रोथ जरूर घटी है और 7.2% की गिरावट के साथ $408 करोड़ पर रहा है.
इसके बाद ब्रोकरेज ने हिंडाल्को के शेयरों पर अपनी पॉजिटिव रेटिंग मेंटेन करने के साथ अपना टारगेट बढ़ा दिया है. आइए देख लेते हैं कि आपको किन टारगेट्स के लिए निवेश करके चलना है.
JP Morgan on Hindalco
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JP Morgan ने हिंडाल्को पर अपनी ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को 665 से बढ़ाकर 715 कर दिया है.
Jefferies on Hindalco
जेफ्रीज ने Buy की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 700 से बढ़ाकर 810 कर दिया है.
CLSA on Hindalco
CLSA ने हिंडाल्को पर अपनी Buy की रेटिंग बरकरार रखी है. 770 का टारगेट प्राइस दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:09 PM IST