एक लाख से कम कीमत में आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 170 km, जानें फीचर्स
iVooMi Energy Electric Scooter Jeetx ZE Launched: कंपनी ने JeetX ZE नाम से नया और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की बुकिंग 10 मई से शुरू हो जाएगी.
iVooMi Energy Electric Scooter Jeetx ZE Launched: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में लीडिंग इनोवेटर कंपनी iVooMi एनर्जी ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने JeetX ZE नाम से नया और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की बुकिंग 10 मई से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने बताया कि 18 महीने की एक्सटेंसिव रिसर्च और डेवलेपमेंट के बाद इस स्कूटर को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर की 100k km की टेस्टिंग हो चुकी है. बता दें कि ये स्कूटर JeetX की नेक्स्ट जनरेशन. ये स्कूटर 3 बैटरी वेरिएंट में पेश किया गया है.
JeetX ZE की रेंज
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 79999 रुपए है. ये 3 बैटरी वेरिएंट में मिल रहा है. इसमें आपको 2.1 kwh, 2.5 kwh और 3 Kwh का बैटरी पैक मिलता है. कंपनी ने इस स्कूटर को 8 प्रीमियम कलर में पेश किया है. इसमें ग्रे, रेड, ग्रीन, गुलाबी, प्रीमियम गोल्ड, ब्लू, सिल्वर और ब्राउन शामिल है.
JeetX ZE के डायमेंशन्स और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1350 एमएम का लंबा व्हीलबेस, 760 एमएम लंबा और 770 एमएम हाई सीट मिलती है. कंपनी ने स्कूटर में एक्सपेंटेड लैगरूम और बूट स्पेस भी दिया है. साथ में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा है. स्कूटर में टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिलता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के मुताबिक, ये स्कूटर का बैटरी पैक 7 kw का पीक पावर जनरेट करता है. इसके अलावा स्कूटर में 2.4 गुना बेहतरीन कूलिंग और सुधार किए गए स्पेस मिलते हैं. स्कूटर में 12 किलो की रिमूबेवल बैटरी मिलती है.
कंपनी कर रही ये ऑफर
कंपनी की ऑफरिंग की बात करें तो स्कूटर के चेसी, बैटरी और पेंट पर 5 साल की वारंटी मिल रही है. इसके अलावा बैटरी IP67 से लैस है, यानी कि बारिश में भीगने पर कोई असर नहीं होगा. इसके अलावा ये कंपनी ग्राहकों को स्कूटर के किसी भी भाग के बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के वन टाइम रिप्लेसमेंट की सुविधा दे रही है.
04:19 PM IST