Apple के Foldable Phone की चर्चा सुनते ही Crazy हुए फैन, जानें कब होगा लॉन्च, पहली बार कंपनी ला रही ऐसा मोबाइल
Apple Foldable Device: एप्पल अपने पहले फोल्डोबल डिवाइस को लाने की तैयारी में है. एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो स्थित कंपनी ने फोल्डेबल डिवाइस पर काम करने की रफ्तार तेज कर दी है.
Apple Foldable Device: फोल्डेबल फोन्स का बज मार्केट में काफी बना हुआ है. और हो भी क्यों न...टैबलैट-लैपटॉप का आधा काम इसी भी निपटा देते हैं. वहीं अगर आप गेमर है या Binge Watching ज्यादा करते हैं तो फिर तो आपके लिए Foldable Phones जबरदस्त हैं. अब Example देखें, तो मार्केट में मौजूद, Samsung के फोल्डेबल्स फोन्स को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हालांकि इस रेस में OnePlus, Oppo ने भी उतरने की कोशिश तो की, लेकिन इनके फोन्स को बेहद ही गंदा रिस्पांस मिला. OnePlus-Oppo के फोल्डेबल फोन्स के रिव्यू भी काफी बेकार मिले. लेकिन अगर यहां हम बात करें Apple के फोल्डेबल फोन की...तो क्या लगता है? इन सभी कंपनियों को पीछे छोड़ देगा? हो सकता है, आइए जानते हैं Apple के अपकमिंग फोल्डेबल फोन्स के बारे में खासियत.
ऐसी चर्चा है कि Apple अपना फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी कर रहा है. एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो स्थित कंपनी ने फोल्डेबल डिवाइस पर काम करने की रफ्तार तेज कर दी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि साल 2026 के आखिरी तक कंपनी फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च कर दें. रिपोर्ट में Haitong International Securities के विश्लेषक Jeff Pu के हवाले से बताया गया है कि सप्लाई चेन से मिली जानकारी के अनुसार, Apple के फोल्डेबल डिवाइस जल्द ही आ सकते हैं.
यूजर्स को कब मिल सकती है गुड़ न्यूज?
उम्मीद है कि Apple साल के आखिरी तक अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस (Foldable Device) को बनाना शुरू कर देगा. ये डिवाइस 20.3 इंच का फोल्डेबल स्मार्टफोन या टैबलेट हो सकता है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब Apple के फोल्डेबल डिवाइस की खबरें आई हैं. पिछले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि Apple 20.3 इंच का फोल्डेबल मैकबुक बनाने पर भी काम कर रहा है, लेकिन वो शायद 2027 में तक लॉन्च होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Apple फोल्डेबल डिवाइसों पर तेजी से काम कर रहा है. कई जानकारों का कहना है कि कंपनी एक साथ दो स्क्रीन वाला फोल्डेबल डिवाइस बना रही है जो मैकबुक और आईपैड दोनों का काम करेगा. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि Apple 20 इंच के फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है जिसे 2026 या 2027 में लॉन्च किया जा सकता है.
फोल्डेबल iPhone किस मार्केट को करेगा टारगेट?
अपनी रिपोर्ट में, विश्लेषक Jeff Pu का कहना है कि Apple का फोल्डेबल डिवाइस बिल्कुल नए लाइन-अप के तहत लॉन्च होगा और ये खासतौर पर "बहुत ही महंगे" (ultra-high-end) स्मार्टफोन मार्केट को टारगेट करेगा. रिपोर्ट के अनुसार, Apple अपने फोल्डेबल iPhone के लिए दो स्क्रीन साइज़ों पर विचार कर रहा है: 7.9-इंच और 8.3-इंच.
इस बीच, Apple 7 मई को अपना ‘Let Loose’ इवेंट करने वाला है, जहां नए iPads और एक्सेसरीज दिखाए जाने की उम्मीद है. ये इवेंट Apple की वेबसाइट और Apple TV ऐप पर सुबह 10 बजे PT (अमेरिका प्रशांत समय) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
11:33 PM IST