इस ऑटो कंपनी ने शुरू किया समर कार केयर कैंपेन, कस्टमर को मिलेंगे कई सारे बेनेफिट्स
Volkswagen India Summer Car Care Campaign: कंपनी ने मई महीने के लिए अपने 142 सर्विस फैसिलिटी पर समर कार केयर कैंपन (Summer Car Care Campaign) की शुरुआत की है.
Volkswagen India Summer Car Care Campaign: फॉक्सवैगन के कार मालिकों के लिए कंपनी ने एक खास ऐलान किया है. कंपनी ने मई महीने के लिए अपने 142 सर्विस फैसिलिटी पर समर कार केयर कैंपन (Summer Car Care Campaign) की शुरुआत की है. इस कैंपेन के तहत जिन लोगों के पास कंपनी की कार, उन्हें कई सारे ऑप्शन्स और फायदे मिलेंगे. इस कैंपेन के तहत लोगों को कॉम्प्लिमेंट्री 40 प्वाइंट व्हीकल इंस्पेक्शन की सुविधा मिलेगी. ये सुविधा प्रोफेशनल ट्रेनर्स की ओर से मिलेगी. इस समर सीजन के दौरान ड्राइविंग के समय संभावित चुनौतियों का सामना करना पड़े, इसके लिए ये कैंपेन तैयार शुरू किया गया है.
लोगों को कैसे मिलेगी सुविधा
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कैंपेन के तहत कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस की सुविधा को सुनिश्चित करना है. इसके अलावा कंपनी ने क्विक सीजनल कार केयर गाइडलाइन्स को भी सूचीबद्ध किया है. इससे व्हीकल के कस्टमर को कार का सेल्फ मूल्याकंन करने में सुविधा मिलेगी.
इसके अलावा कंपनी की ओर से समर कार केयर ट्रीटमेंट के तहत दूसरे बेनेफिट्स भी मिलेंगे. वैल्यू एडेड सर्विसेज़ के तहत कई सारे बेनेफिट्स ग्राहकों को मिलेंगे. इसके अलावा अफोर्डेबल ओनरशिप एक्सपीरियंस भी मिलेगा.
कंपनी का आया ये बयान
TRENDING NOW
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि गर्मियों के मौसम में कार चलाना ग्राहकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है. समर कार केयर कैंपेन के तहत हम हमारे ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री हेल्थ चेकअप की सुविधा दे रहे हैं. इसके अलावा हैसल फ्री ड्राइविंग और ओनरशिप एक्सपीरियंस देने की भी सुविधा है.
03:25 PM IST