Pharma Stock पर मिलेगा 800% का बंपर डिविडेंड, Q4 में 1307 करोड़ का हुआ मुनाफा
फार्मा सेक्टर की कंपनी Dr Reddy ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में करीब 36 फीसदी का उछाल दर्ज किया. कंपनी ने 800% के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है.
फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डॉ रेड्डी ने Q4 रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 36% उछाल के साथ 1307 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू करीब 13% उछाल के साथ 7083 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 7.49 रुपए का रहा जो एक साल पहले 57.74 रुपए और दिसंबर तिमाही में 82.81 रुपए था. कंपनी ने 800% के तगड़े डिविडेंड (Dr Reddy Dividend) का भी ऐलान किया है. यह शेयर 6277 रुपए (Dr Reddy Share Price) पर बंद हुआ. एक साल में इस स्टॉक ने करीब 28% का रिटर्न दिया है.
Dr Reddy Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, डॉ रेड्डी ने 5 रुपए के फेस वैल्यु पर 800 फीसदी यानी प्रति शेयर 40 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM के पांच दिन बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. 29 जुलाई को एनुअल जनरल मीटिंग का ऐलान किया गया है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर जानकारी नहीं है.
Dr Reddy Q4 Results
Q4 में डॉ रेड्डी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12% और तिमाही आधार पर 2% उछाल के साथ 7083 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36% और तिमाही आधार पर 5% उछाल के साथ 1307 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 21%/12% ग्रोथ के साथ 1601.6 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14.8% उछाल के साथ 1872 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 26.4% रहा. ग्रॉस मार्जिन 58.6% रहा.
FY24 में Dr Reddy का ओवरऑल प्रदर्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY24 में कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो FY23 के मुकाबले नेट प्रॉफिट 24% उछाल के साथ 5568.4 करोड़ रुपए रहा. PBT 19% उछाल के साथ 7187 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 8301 करोड़ रुपए रहा और एबिटा मार्जिन 29.7% रहा. ग्रॉस मार्जिन 58.6% रहा और रेवेन्यू 14% उछाल के साथ 27916.4 करोड़ रुपए रहा.
05:06 PM IST