6-12 महीने में ये Bank Share कराएगा धुआंधार कमाई, ब्रोकरेज ने कहा- ₹200 जाएगा भाव, खरीदें
Bank Share to Buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अगले 6-12 महीने के लिए फेडरल बैंक में निवेश की सलाह दी है. बीते एक साल में यह शेयर 25 फीसदी तक उछल चुका है.
Bank Share to Buy
Bank Share to Buy
Bank Share to Buy: बाजार की उठापटक के बीच निवेश के लिए किसी क्वॉलिटी शेयर की तलाश में हैं, तो फेडरल बैंक (Federal Bank) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. बैंक ने हाल ही में जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए. बैंक की बिजनेस परफॉर्मेंस बेहतर बनी हुई है. साथ ही जल्द बैंक की नई लीडरशिप जिम्मेदारी संभाल सकती है. इन 2 अहम ट्रिगर्स के दम पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अगले 6-12 महीने के लिए फेडरल बैंक में निवेश की सलाह दी है. बीते एक साल में यह शेयर 25 फीसदी तक उछल चुका है.
Federal Bank: ₹200 जाएगा भाव
ICICI डायरेक्ट ने फेडरल बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 200 रुपये रखा है. 7 मई 2024 को शेयर 160 के लेवल पर सेटल हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक करीब 25 फीसदी का शानदार रिटर्न दे सकता है. 2024 में अब तक शेयर नहीं चला है. जबकि बीते 1 साल में शेयर 25 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
फेडरल बैंक केरल बेस्ड बैंक है. यह सबसे पुराने प्राइवेट बैंकों में से एक है. देश के अलग-अलग राज्यों में फेडरल बैंक की 504 ब्रांचेज और 2015 ATM हैं.
Federal Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मार्च तिमाही में फेडरल बैंक की परफॉर्मेंस मोटे तौर पर बेहतर है. एडवांसेस में 20 फीसदी (YoY) और डिपॉजिट में 18 फीसदी (YoY) ग्रोथ है. बैंक का फोकस हाई यील्ड सेगमेंट और टेक्नोलॉजी इन्वेस्टमेंट पर है. वित्त वर्ष 2024 में बैंक ने 140 नए आउटलेट जोड़े हैं.
ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक हाई यील्ड सेगमेंट जैसेकि क्रेडिट कार्ड, माइक्रोफाइनेंस, गोल्ड लोन्स, CV & SME लोन्स पर खासा फोकस है. बैंक मैनजमेंट ने उत्तराधिकार योजना पर अहम संकेत दिए हैं. इसका स्टॉक पर अच्छा खासा असर होगा. अगले 2-3 महीने में नई लीडरशिप सामने आ जाएगी. मजबूत लीडरशिप बिजनेस मॉडल को बनाए रखने में सक्षम होगी. इससे वैल्युएशन बेहतर हुई है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:50 PM IST