SBI Card IPO में किया है अप्लाई? ऐसे जानिए आपको शेयर मिले हैं या नहीं
SBI Card IPO की लिस्टिंग का सबको बेसब्री से इंतजार है. लेकिन, उससे पहले जिन लोगों ने आईपीओ में निवेश किया है उन्हें इंतजार है कि उन्हें शेयर मिले या नहीं.
SBI Card IPO Application के बाद निवेशकों को सबसे ज्यादा अलॉटमेंट की तारीख का इंतजार है. (रॉयटर्स)
SBI Card IPO Application के बाद निवेशकों को सबसे ज्यादा अलॉटमेंट की तारीख का इंतजार है. (रॉयटर्स)
SBI Card IPO की लिस्टिंग का सबको बेसब्री से इंतजार है. लेकिन, उससे पहले जिन लोगों ने आईपीओ में निवेश किया है उन्हें इंतजार है कि उन्हें शेयर मिले या नहीं. कंपनी के 10,355 करोड़ रुपए से ज्यादा बड़े आइपीओ को बंपर रिस्पॉन्स मिला था. IPO को 26.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जिन लोगों ने आइपीओ के लिए बोली लगाई है, उन्हें शेयर आवंटित हुए या नहीं. शेयरों के आवंटन के लिए कब तक का इंतजार करना पड़ेगा. अगर किसी को शेयर आवंटित नहीं होता है तो उन्हें रिफंड कब तक मिलेगा? इसके अलावा निवेशकों के लिए यह जानना भी जरूरी है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग कब होगी और आपके अकाउंट में ब्लॉक पैसा कब अनब्लॉक होगा.
किस दिन होगा शेयरों का आवंटन
SBI Card IPO Application के बाद निवेशकों को सबसे ज्यादा अलॉटमेंट की तारीख का इंतजार है. बता दें SBI Card IPO Allotment की संभावित तारीख 11 मार्च, 2020 है. मतलब आज शाम तक निवेशकों को यह पता चल जाएगा कि उन्हें शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं. इसके बाद 12 मार्च से रिफंड का प्रोसेस शुरू होगा. 13 मार्च से डिमैट ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी.
शेयर बाजारों में लिस्टिंग की तारीख
शेयर बाजार में SBI Card शेयरों की लिस्टिंग 16 मार्च 2020 को होगी. इसके अलावा जिन निवेशकों ने भी यूपीआई के जरिए इस आइपीओ के लिए मैंडेट दिया हुआ है, उस मैंडेट की समयसीमा 21 मार्च 2020 को खत्म होगी. मतलब है कि आपके अकाउंट में ब्लॉक राशि का आप लिस्टिंग नहीं होने की स्थिति में इस्तेमाल कर पाएंगे.
TRENDING NOW
ऐसे चेक करें आपको शेयर मिले या नहीं
- आपको शेयर मिले हैं या नहीं, इसके लिए सबसे रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://www.linkintime.co.in/home.html पर जाएं. यहां सब-सेक्शन पब्लिक इश्यू-इक्विटीज पर क्लिक करें. यहां नया पेज खुलेगा.
- ड्रॉप डाउन में SBI Cards and Payment Services को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपना पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर या फिर DP/Client ID भरें.
- कैप्चा कोड एंटर करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अगर आपको पब्लिक इश्यू की कोई जानकारी लेनी है या कोई सवाल है तो ipo.helpdesk@linktime.co.in पर ई-मेल के जरिए पूछ सकते हैं. इसके अलावा 022-49186200 पर भी कॉल कर सकते हैं.
11:12 AM IST