Box Office: 12वीं फेल से ज्यादा चल रहा है श्रीकांत का जादू, लेकिन हॉलीवुड फिल्म को नहीं दे पा रही है टक्कर
Srikant Box Office: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतरीन कमाई कर रही है. इस मिड बजट फिल्म ने छह दिन में
विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल को पीछे छोड़ दिया है. जानिए कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.
Srikant Box Office: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित हो रही है. इस मिड बजट फिल्म ने छह दिन में 16 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. यही नहीं, फिल्म विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल से अच्छा ट्रेंड कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर 12th फेल की टक्कर हॉलीवुड फिल्म 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' से हो रही है. हालांकि, श्रीकांत की कमाई हॉलीवुड फिल्म की कमाई से कम है. भारत के अलावा वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है.
Srikant Box Office: छह दिन में किया कुल 16.61 करोड़ रुपए का कलेक्शन, 12वीं फेल से है आगे
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक श्रीकांत ने शुक्रवार को 2.41 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. शनिवार को फिल्म ने 4.26 करोड़ रुपए, रविवार को 5.28 करोड़ रुपए, सोमवार को 1.69 करोड़ रुपए, मंगलवार को 1.48 करोड़ रुपए और बुधवार को 1.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. श्रीकांत का कुल कलेक्शन 16.61 करोड़ रुपए हो गया है. 12वीं फेल ने पहले दिन 1.10 करोड़ रुपए और छह दिन में 11.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
Box Office: 'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' ने वर्ल्डवाइड किया 1125 करोड़ रुपए का कलेक्शन
'किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स' की बात करें तो ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक हॉलीवुड फिल्म ने छह दिन में कुल 17.29 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया है. फिल्म ने शुक्रवार 3.15 करोड़ रुपए, शनिवार को 4.25 करोड़ रुपए, रविवार को 4.3 करोड़ रुपए, सोमवार को 1.85 करोड़ रुपए, मंगलवार को 1.95 करोड़ रुपए, बुधवार को 1.79 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1125 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन कर लिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
श्रीकांत ने वर्ल्डवाइड 19.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. श्रीकांत के लिए मई का महीना काफी अहम है. इसके बाद अगली बड़ी फिल्म भी राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही है. मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई 2024 को रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिससे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, जून में कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन और प्रभास की कल्कि 2898 AD रिलीज हो रही है.
10:03 PM IST