Bharat Gaurav Train: राजस्थान से 700 से ज्यादा पैसेंजर्स को लेकर निकलेगी भारत गौरव ट्रेन, इन जगहों की होगी सैर
Bharat Gaurav Tourist Train: भारत गौरव पर्यटन रेल 17 मई को राजस्थान से 710 यात्रियों को लेकर निकलने वाली है. इसमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा अजमेर और जयपुर के 710 यात्री विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे.
Bharat Gaurav Tourist Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) लोगों को एक शहर से दूसरे शहर तक सिर्फ ट्रैवल का ही अच्छा साधन नहीं है, बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों को घूमने के लिए कई सारी टूरिज्म स्पेशल गाड़ियों को भी चलाती है. 17 मई यानि इस शुक्रवार ऐसी ही एक भारत गौरव पर्यटन रेल राजस्थान से 710 यात्रियों को लेकर निकलने वाली है. इसमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा अजमेर और जयपुर के 710 यात्री विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे.
किन जगहों की होगी सैर
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की ओर से आयोजित 12 दिवसीय इस धार्मिक यात्रा में यात्रियों को पुरी में जगन्नाथ धाम, कोणार्क के सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता के काली घाट मंदिर, जसडीह में बैधनाथ धाम, गया में महाबोधि मंदिर एवं विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती एवं अन्य स्थानीय मंदिर तथा अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी तीर्थ जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा.
पैसेंजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर ने गुरुवार को बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का यह रेक पूर्णत: वातानुकूलित यात्री बोगी से सुसज्जित है जिससे कि इस गर्मी के मौसम में यात्रियों को कोई असुविधा न हो.
कहां से निकलेंगे कितने पैसेंजर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि यात्रा को दो श्रेणियों 'स्टैण्डर्ड केटेगरी' और 'कंफर्ट केटेगरी' में विभाजित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस धार्मिक पर्यटक रेल में 235 यात्री उदयपुर से, 64 यात्री चित्तौड़गढ़ से, 46 यात्री भीलवाड़ा से 46 यात्री अजमेर से और 319 यात्री जयपुर से जायेंगे.
उन्होंने बताया कि यह धार्मिक पर्यटक रेल राजस्थान के 710 यात्रियों को लेकर शुक्रवार को उदयपुर से रवाना होगी और 28 मई को वापस उदयपुर पहुंचेगी.
10:01 PM IST