बिहार के लोगों को रेलवे की बड़ी राहत, कंफर्म टिकट के लिए कर दिया समर स्पेशल ट्रेनों का एलान, चेक करें लिस्ट
Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन के कंफर्म सीट की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है.
Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टी में अगर आप भी कहीं घूमने की फिराक में हैं, तो ट्रेन के कंफर्म टिकट की चिंता छोड़ दीजिए. पैसेंजर्स की बढ़ती मांग और ट्रेन में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का एलान कर रही है. Western Railway द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. यहां देखिए इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल और टाइम टेबल.
पश्चिम रेलवे (Western Railway) के PRO सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है.
इन समर स्पेशल ट्रेनों का किया एलान
ट्रेन संख्या 09167/09168 सूरत-भागलपुर-रतलाम स्पेशल (2 सर्विस)
ट्रेन संख्या 09167 सूरत-भागलपुर स्पेशल शनिवार, 18 मई, 2024 को सूरत से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 06.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09168 भागलपुर-रतलाम स्पेशल सोमवार, 20 मई, 2024 को भागलपुर से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे रतलाम पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09167 का उधना, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी और रानी कमलापति स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा. ट्रेन संख्या 09168 का संत हिरदाराम नगर, उज्जैन और नागदा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
संख्या 09001/09002 उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन (2 सर्विस)
ट्रेन संख्या 09001 उधना-जयनगर स्पेशल रविवार, 19 मई, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल मंगलवार, 21 मई, 2024 को जयनगर से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे उधना पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
कैसे होगी बुकिंग
ट्रेन संख्या 09167 एवं 09001 की बुकिंग 17 मई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए पैसेंजर्स www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
08:24 PM IST