SBI RuPay Credit Card को UPI से लिंक करना है बेहद आसान, बस ये 6 स्टेप करने होंगे पूरे
यूपीआई के जरिए क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन की सुविधा तो शुरू हुई है, लेकिन हर क्रेडिट कार्ड पर यह सुविधा नहीं है. अभी यह सुविधा सिर्फ RuPay Credit Card तक ही सीमित है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे सिर्फ 6 स्टेप में आसानी से अपने SBI RuPay Credit Card को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं.
मोबाइल पेमेंट तकनीक तेजी से बेहतर होती जा रही है, खासकर भारत में. भारत का यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) तमाम ट्रांजेक्शन को बेहद फास्ट, सुरक्षित और आसान बना रहा है. यूपीआई की मदद से एक ही मोबाइल एप्लिकेशन पर बहुत सारे बैंकिंग प्लेटफॉर्म इंटीग्रेट हो रहे हैं. भारत का यूपीआई कितना बेहतर है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब कई देशों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. हाल ही में यूपीआई को लेकर एक नई सुविधा शुरू की गई है. इसके तहत आप यूपीआई का इस्तेमाल कर के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
यूपीआई के जरिए क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन
यूपीआई के जरिए क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन की सुविधा तो शुरू हुई है, लेकिन हर क्रेडिट कार्ड पर यह सुविधा नहीं है. अभी यह सुविधा सिर्फ RuPay Credit Card तक ही सीमित है. बहुत सारे लोगों के पास भारतीय स्टेट बैंक का RuPay क्रेडिट कार्ड तो है, लेकिन ये नहीं पता कि उसे यूपीआई के साथ लिंक कैसे करें. आइए आपको बताते हैं कि कैसे सिर्फ 6 स्टेप में आसानी से अपने SBI RuPay Credit Card को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं.
Step 1: UPI ऐप डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको एक यूपीआई पर चलने वाले ऐप की जरूरत होगी. ये काम BHIM UPI, Google Pay, Paytm और PhonePe जैसे ऐप से हो सकता है, जो यूपीआई को सपोर्ट करते हैं. अगर आपके फोन में इनमें से कोई पहले से है तो ठीक है, वरना आपको इनमें से कोई एक ऐप डाउनलोड करना होगा.
Step 2: एक UPI प्रोफाइल बनाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें अपनी यूपीआई प्रोफाइल बनानी होगी. इसके लिए आपको अपना नाम, वर्चुअल पेमेंट एड्रेस और पासवर्ड डालना होगा. अगर पहले से ही आपकी यूपीआई प्रोफाइल बनी हुई है तो आप सीधे तीसरे स्टेप पर जा सकते हैं.
Step 3: SBI RuPay Credit Card को करें लिंक
सबसे पहले ऐप में ‘My Account’ या 'Bank Account' के सेक्शन में जाएं. यहां पर आपको add/link bank account का विकल्प मिलेगा. आपको उसके ड्रॉप डाउन मेन्यू से ‘State Bank of India’ चुनना होगा.
Step 4: Credit Card की जानकारी डालें
अगले स्टेप में आपको अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारियां डालनी होंगी. आपको अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी 6 अंक, कार्डहोल्डर का नाम, एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर जैसी जानकारियां भरनी होंगी.
Step 5: Verification प्रोसेस करें पूरी
जानकारी डालने के बाद आपका ऐप सीधे आपके बैंक से साथ आपकी तरफ से डाली गई जानकारियों को वेरिफाई करेगा. वेरिफिकेशन की प्रोसेस को पूरा होने दें. अगर कोई एरर आता है तो चेक करें कि आपकी तरफ से डाली गई जानकारियों में कोई गलती तो नहीं. अगर सब ठीक हो तो अपने बैंक के साथ संपर्क कर सकते हैं.
Step 6: Activation करें
आपकी जानकारियां वेरिफाई होने के बाद आपको एक ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड मिलेगा. यह पासवर्ड आपके उस मोबाइल नंबर पर आएगा, जो आपने अपने बैंक के साथ रजिस्टर किया होगा. आपको ऐप में यह ओटीपी डालकर लिंकिंग प्रोसेस को पूरा करना होगा.
जैसे ही आपका क्रेडिट कार्ड आपके यूपीआई के साथ लिंक हो जाएगा, उसके बाद आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए अपने क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. हालांकि, आपको ट्रांजेक्शन करने के लिए एक यूपीआई पिन भी सेट करना होगा.
10:04 AM IST