SBI Card ने की Festive Offer 2023 की घोषणा, 27.5% तक का मिलेगा कैशबैक, जानिए कब तक है वैलिड
SBI Card ने फेस्टिव ऑफर (Festive Offer 2023) की घोषणा की है. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कंपनी की तरफ से इसके बारे में स्टॉक एक्सचेंज को सूचना भी दे दी गई है. यह ऑफर तमाम तरह की पॉपुलर कैटेगरी में मिलेंगे, जिनमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मोबाइल, लैपटॉप, फैशन, फर्नीचर, ज्वैलरी और ग्रॉसरी शामिल हैं.
SBI Card ने फेस्टिव ऑफर (Festive Offer 2023) की घोषणा की है. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कंपनी की तरफ से इसके बारे में स्टॉक एक्सचेंज को सूचना भी दे दी गई है. एसबीआई कार्ड ने कहा है कि ग्राहकों को ये ऑफर टीयर-2 और टीयर-3 शहर में करीब 2200 मर्चेंट्स के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में मिल जाएंगे. इसके तहत कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) की पेशकश की जा रही है.
यह ऑफर तमाम तरह की पॉपुलर कैटेगरी में मिलेंगे, जिनमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मोबाइल, लैपटॉप, फैशन, फर्नीचर, ज्वैलरी और ग्रॉसरी शामिल हैं. ग्राहकों को अधिक कीमत वाले प्रोडक्ट आसानी से मुहैया कराने के मकसद से कंपनी ने ईएमआई ऑफर भी निकाले हैं, ताकि ग्राहकों को फायदा हो सके.
15 नवंबर तक है ये ऑफर
एसबीआई कार्ड के फेस्टिव ऑफर 2023 के तहत 600 से भी ज्यादा नेशनल लेवल के ऑफर और 1500 से भी ज्यादा रीजनल और हाइपरलोकल ऑफर दिए जा रहे हैं. यह ऑफर 15 नवंबर 2023 तक वैध रहेंगे. इस फेस्टिव ऑफर के तहत एसबीआई कार्ड के ग्राहकों के 2700 से भी अधिक शहरों में 27.5 फीसदी तक का कैशबैक और इंस्टेंट डिस्काउंट जैसे ऑफर मिलेंगे. यह ऑफर फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा, रिलायंस रिटेल, वेस्टसाइड, पैंटालून्स, मैक्स, तनिष्क और टीबीजी जैसे ब्रांड्स पर भी मिलेंगे.
इन ब्रांड्स मिलेगा ईएमआई का ऑफर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एसबीआई कार्ड के ईएमआई वाले ऑफर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मोबाइल और लैपटॉप जैसे सेगमेंट में तमाम ब्रांड्स के तहत मिल जाएंगे. इन ब्रांड्स में Samsung, LG, Sony, Oppo, Vivo, Panasonic, Whirlpool, Bosch, IFB, HP और Dell जैसे ब्रांड भी शामिल हैं.
क्या बोले कंपनी के एमडी?
कंपनी के एमडी और सीईओ अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा है कि कंपनी ने ग्राहकों को अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश की है. वह ग्राहकों की शॉपिंग को और ज्यादा रिवॉर्डिंग बनाना चाहते हैं. इससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा और उनके पैसे भी बचेंगे.
10:11 AM IST