iPhone यूजर्स की बढ़ी टेंशन! 2010 में डिलीट किए फोटो भी फोन में आ रहे हैं नजर, कहीं नया अपडेट तो नहीं है वजह?
Apple के यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर है. iPhone इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स ने बताया कि उनके फोन में कई साल पहले डिलीट की गई तस्वीरें एक बार फिर से दिखाई दे रही है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Apple के यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर है. iPhone इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर्स ने बताया कि उनके फोन में कई साल पहले डिलीट की गई तस्वीरें एक बार फिर से दिखाई दे रही है. लेटेस्ट iOS 17.5 को लेकर Reddit पर कुछ रिपोर्ट पेश की गई हैं, जिसमें इस अपडेट में एक बग की बात कही गई है. लोगों की शिकायत है कि इस बग के कारण कई साल पहले भी जिन तस्वीरों को डिलीट कर दिया गया था, वे सारी तस्वीरें एक बार फिर से यूजर्स को लाइब्रेरी में दिखाई दे रही हैं.
यूजर्स ने Reddit पर की शिकायत
MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, Reddit पर एक यूजर ने कहा कि iPhone को अपडेट करने के बाद वो अपनी NSFW की पुरानी तस्वीरों को देखकर हैरान हो गया. इन तस्वीरों को उसने 2021 में डिलीट कर दिया था. अभी हाल ही में iCloud पर अपलोड की गई ये तस्वीरें दिखाई देने लगीं. कई अन्य यूजर्स ने भी इस तरह की कहानियां शेयर की.
दिखने लगी 2010 में डिलीट की तस्वीरें
एक Reddit यूजर ने कहा कि मेरे पास 2010 की चार तस्वीरें हैं, जो iCloud पर अपलोड की गई लेटेस्ट तस्वीरों में बार-बार दिखाई गे रही हैं. मैनें उन्हें बार-बार डिलीट किया ये फिर से वापस आ जा रही हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक अन्य यूजर ने भी कहा कि मेरे साथ भी यही हुआ है. अलग-अलग समय में डिलीट की गई मेरी 6 तस्वीरें वापस से फोन में दिखाई दे रही है. ये सभी तस्वीरें मैंने 2023 तक हटाई थी. ऐसी कई सारी रिपोर्ट आ रही हैं. एक दूसरे यूजर ने बताया कि एक कंसर्ट के दौरान कैनन कैमरे से ली गई मेरी तस्वीरें एक बार फिर से लाइब्रेरी में दिखाई दे रही हैं.
30 दिन तक फोन में रहती है डिलीट हुई तस्वीरें
MacRumors ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि iPhone में ये क्या हो रहा है. लेकिन अगर कई साल पहले डिलीट हुई तस्वीरें वापस से दिखाई दे रही है. हाल ही में डिलीट की गई तस्वीरों की समस्या नहीं है. Apple के फोटो एप में डिलीट किए गए फोटो और वीडियो को हाल ही में डिलीट किए गए एलबम में 30 दिनों तक रखा जाता है. जिससे कि यूजर्स के पास एक आखिरी मौका हो कि अगर वे चाहें, तो इसे वापस से रिकवर किया जा सके.
रिपोर्ट में कहा गया कि ये इंडेक्सिंग बग, फोटो लाइब्रेरी करप्शन, या स्थानीय डिवाइस और आईक्लाउड फोटो के बीच सिंकिंग समस्या हो सकती है. एक और संभावना यह है कि iOS 17.3 में आए फोटो सिंकिंग बग को ठीक करने के प्रयास में, Apple ने अनजाने में एक नई सिंकिंग समस्या उत्पन्न कर दी है जिसमें iCloud बैकअप शामिल हो सकता है. iOS 17.5 डेवलपर बीटा 4 चलाने वाले कुछ यूजर्स ने पहले इसी तरह के एक्सपीरिएंस की सूचना दी थी.
06:59 PM IST