आखिर कितने Volt की होती है आकाशीय बिजली, अगर किसी इंसान के ऊपर आसमान से बिजली गिर जाए तो क्या होगा?
बीते कुछ सालों में आकाशीय बिजली (Lightning) प्रमुख प्राकृतिक खतरों के रूप में उभर कर सामने आई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में बिजली गिरने से हर साल करीब 24,000 लोगों की मौत हो जाती है.
आखिर कितने Volt की होती है आकाशीय बिजली, अगर किसी इंसान के ऊपर आसमान से बिजली गिर जाए तो क्या होगा? (Reuters)
आखिर कितने Volt की होती है आकाशीय बिजली, अगर किसी इंसान के ऊपर आसमान से बिजली गिर जाए तो क्या होगा? (Reuters)
बीते कुछ सालों में आकाशीय बिजली (Lightning) प्रमुख प्राकृतिक खतरों के रूप में उभर कर सामने आई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में बिजली गिरने से हर साल करीब 24,000 लोगों की मौत हो जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हर सेकेंड में 40 बार यानी एक दिन में करीब 30 लाख बार बिजली गिरती है. ये सभी बिजली जमीन से नहीं टकराती, इनमें से बहुत-सी बादलों से बादलों पर ही गिरती हैं. आकाशीय बिजली X-Ray किरणों से लैस होती है. आकाश से गिरने वाली बिजली लगभग 4 से 5 किलोमीटर लंबी होती है और इसका फ्लैश 1 या 2 इंच चौड़ा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आसमान से गिरने वाली बिजली कितने वोल्ट की होती है?
एक बार में 1 लाख 60 हजार ब्रेड सेंक सकती है आकाशीय बिजली
बारिश के मौसम में आसमान से गिरने वाली बिजली को को हम सभी ने देखा है. लेकिन इस आकाशीय बिजली में कुछ ऐसी अद्भुत विशेषताएं हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी होती है. एक आकाशीय बिजली में इतनी ऊर्जा होती है, जिससे तीन महीने तक 100 वॉट का बल्ब जल सकता है. इस बिजली में इतनी ऊर्जा होती है कि इससे एक बार में 1 लाख 60 हजार ब्रेड के टुकड़े सेंके जा सकते हैं. आसमान से गिरने वाली बिजली की ताकत को जानने से पहले हमें अपने घरों में इस्तेमाल होने वाली बिजली के बारे में भी थोड़ी जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए.
घर में इस्तेमाल होती है 120 वोल्ट और 15 एम्पियर की बिजली
घरों में इस्तेमाल होने वाली बिजली की पावर आमतौर पर 120 वोल्ट और 15 एम्पियर होती है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि इतनी पावर में हम हैवी लोड वाले एसी, गीजर, हीटर जैसे होम एप्लायंसेज आसानी से चला लेते हैं. रेलवे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बिजली की तारों में 25 हजार वोल्ट की पावर होती है. अब हम इन दोनों बिजलियों से होने वाले विनाश की बात करें तो जहां घर में इस्तेमाल होने वाली बिजली एक इंसान को पलक झपकते मार डालती है तो रेलवे की बिजली अगर किसी इंसान को अपनी चपेट में ले ले तो उसे चुटकियों में जलाकर राख कर देती है.
कितने वोल्ट की होती है आकाशीय बिजली
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आकाशीय बिजली की ताकत इतनी ज्यादा होती है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. जी हां, छत्तीसगढ़ सरकार के डेटा के मुताबिक आकाशीय बिजली में 10 करोड़ volt के साथ 10,000 एम्पियर का करंट होता है. वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी सरकार की वेबसाइट weather.gov के मुताबिक आकाशीय बिजली में करीब 30 करोड़ वोल्ट और 30 हजार एम्पियर की ताकत होती है. अब आप आकाश से गिरने वाली बिजली की ताकत और इससे होने वाले विनाश के बारे में आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं.
08:18 PM IST