गर्मी में मुंबईकरों को नहीं होगी बिजली की किल्लत, Tata Group की इस कंपनी ने डिमांड पूरा करने के लिए उठाया कदम
Electricity Demand in Summer: टाटा पावर ने अनुमान लगाया है कि अप्रैल से जून के बीच बिजली की सप्लाई में 50MW से 150MW का शॉर्टफॉल देखने को मिल सकता है, जिसके लिए कंपनी शॉर्ट टर्म एग्रीमेंट की जरिए बिजली की अतिरिक्त सप्लाई करने वाली है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Electricity Demand in Summer: गर्मी का मौसम आते ही फ्रिज और एसी जैसे एप्लायंसों के चलते बिजली की मांग बढ़ जाती है. हालांकि, मुबंइकरों को इसके बावजूद बिजली की शॉर्टेज नहीं होने वाली है. गर्मी की शुरुआत होते ही पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अपनी तैयारी कर रही है और बिजली की डिमांड पूरी करने के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर शॉर्ट टर्म एंग्रीमेंट और ओपेन मार्केट बाइंग कर रही है.
जून तक बढ़ेगी बिजली की इतनी डिमांड
टाटा पावर ने अनुमान लगाया है कि अप्रैल से जून के बीच बिजली की सप्लाई में 50MW से 150MW का शॉर्टफॉल देखने को मिल सकता है, जिसके लिए कंपनी शॉर्ट टर्म एग्रीमेंट की जरिए बिजली की अतिरिक्त सप्लाई करने वाली है.
कंपनी ने पावर परचेज के लिए महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के सामने अपना प्रस्ताव रखा था, जिसे 20 अप्रैल को कमीशन के तरफ से मंजूरी मिल गई हैं.
टाटा पावर के 7.5 लाख कंज्यूमर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्राहकों के संख्या की बात की जाए तो टाटा पावर (Tata Power) के पास करीब 7.50 लाख कंज्यूमर्स है. कंपनी का कहना है कि 25MW की जरूरत राउंड द क्लॉक रहेगी, जिसकी डिमांड पीक आवर (शाम 4 बजे से रात 10 बजे) में 100MW से 150MW तक पहुंचने की संभावना है.
मार्केट से इतनी बिजली प्रोक्योर करेगी टाटा पावर
MERC के ऑर्डर के मुताबिक Tata Power अप्रैल, मई और जून में रोजाना 25MW बिजली प्रोक्योरमेंट करेगी. ये बिजली 7.12 से 7.23 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से प्रोक्योर की जाएगी. जिसके बाद कंपनी बाकी की प्रोक्योरमेंट ओपन मार्केट और एनर्जी एक्सचेंज से 10 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से की जाएगी. इस एनालिसिस और डिटेल्स की बात की जाए तो कंपनी की तरफ से यह प्रस्ताव दिसंबर 2023 में भेजा गया था.
टाटा पावर मुंबई में BEST को करीब 472MW की बिजली सप्लाई करता हैं, जो बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट के करीब 10 लाख ग्राहकों को बिजली देता है, बेस्ट के पावर डिमांड की बात करें तो उनकी डिमांड करीब 850MW की बिजली की है लेकिन एग्रीमेंट सिर्फ 732MW की बिजली का है.
सरकारी कंपनी MSEDCL की बात करें उनका कंज्यूमर ग्राफ करीब 25 लाख ग्राहकों का है, जो की मुलुंड, भांडुप विक्रोली जैसे इलाके से आते है. हाल ही में कमीशन द्वारा MSEDCL को शॉर्ट टर्म पावर एग्रीमेंट के लिए अप्रूवल मिला. यह अप्रूवल अप्रैल और मई महीने के लिए मिला है. जिसकी दर कमीशन की तरफ से 7.65 से 7.90 रुपए प्रति यूनिट तय की गई हैं.
09:40 PM IST