Mirzapur Season-3 से लेकर Family Man Season-3 तक, इस साल रिलीज हो सकती हैं ये वेबसीरीज
हर वीकेंड पर सिनेमा हॉल में मूवी देखने का प्लान बनाने वाले लोग अब वेबसीरीज और ओटीटी पर रिलीज फिल्मों से जुड़ चुके हैं. यही कारण है कि अब तमाम फिल्में और शो ओटीटी पर आते हैं.
साल के अंत तक इन वेबसीरीज के रिलीज होने की उम्मीद (Zee Biz)
साल के अंत तक इन वेबसीरीज के रिलीज होने की उम्मीद (Zee Biz)
कोरोना से पहले तक लोग सिनेमा हॉल में फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार करते थे. लेकिन इन पैनडेमिक के बाद से दर्शकों का नजरिया पूरी तरह से बदल चुका है. हर वीकेंड पर सिनेमा हॉल में मूवी देखने का प्लान बनाने वाले लोग अब वेबसीरीज और ओटीटी पर रिलीज फिल्मों से जुड़ चुके हैं. फिल्म मेकर्स भी दर्शकों की बदलती पसंद को भांप चुके हैं. यही कारण है कि अब तमाम फिल्में और शो ओटीटी पर आते हैं. वहीं वेबसीरीज के भी पहले, दूसरे और तीसर सीजन भी रिलीज हो रहे हैं. आइए जानते हैं कि लोगों के बीच वेबसीरीज का क्रेज क्यों बढ़ रहा है और इस साल कौन-कौन सी वेबसीरीज रिलीज होने जा रही हैं.
वेबसीरीज का क्रेज बढ़ने की वजह
वेबसीरीज को लेकर सबसे अच्छी बात है कि आप इसे कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं. फिल्म या टीवी सीरियल्स की तरह इसमें कोई सेंसरशिप नहीं होती. इसलिए सीरीज मेकर्स भी इसे बनाने के लिए अपनी पूरी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं. इसके अलावा एक बार में इसका पूरा सीजन देखा जा सकता है. सीजन खत्म होने के बाद दर्शक इसके अगले सीजन के लिए बेचैन हो जाते हैं. मिर्जापुर, फैमिलीमैन और असुर जैसी हिट सीरीज के अगले सीजन का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस साल Amazon Prime Video, Netflix, Disney Plus Hotstar, Zee5 जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तमाम वेबसीरीज और फिल्में रिलीज होने सकती हैं.
ये सीरीज होंगी रिलीज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिर्जापुर सीजन 3
रिलीज डेट : घोषित नहीं की गई
कहां देखें : अमेजॉन प्राइम वीडियो
क्राइम थ्रिलर मिर्जापुर मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक है, जिसका फैन्स काफी समय से इंतजार कर चुके हैं. इस सीरीज के जल्द रिलीज होने की उम्मीद है.
असुर सीजन 2
कहां देखें : वूट सेलेक्ट
रिलीज डेट : घोषित नहीं की गई
अरशद वारसी, बरुन सोबती, रिद्धि डोगरा, अनुप्रिया गोयनका, अमेय वाध जैसे स्टार्स की दमदार एक्टिंग वाली ये सीरीज भी दर्शकों को काफी पसंद आयी थी. साल के अंत तक इसके भी रिलीज होने की उम्मीद है.
फैमिली मैन 3
रिलीज डेट: नवंबर, 2022
कहां देखें: अमेजॉन प्राइम वीडियो
मनोज बाजपेई की The Family Man सीरीज काफी हिट रही. अब दर्शक इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. द फैमिली मैन 3 के नवंबर 2022 में रिलीज होने की उम्मीद है. हालांकि रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है;
फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 2
रिलीज डेट : 2 सितंबर 2022
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
स्टार्स की पत्नियों की पर्सनल लाइफ पर बेस्ड ये सीरीज लोगों को काफी पसंद आयी थी. इसके सीजन 2 का पहला प्रोमो जारी हो चुका है. 2 सितंबर को ये रिलीज होगी.
जामताड़ा सीजन 2
रिलीज डेट : 23 सितंबर 2022
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
छोटे शहरों के युवा दोस्तों की कहानी पर बेस्ड इस सीरीज का भी लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही ये इंतजार खत्म होगा.
कैट
रिलीज डेट : 12 अक्टूबर, 2022
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
कैट एक क्राइम थ्रिलर है. पंजाब की पृष्ठभूमि पर बन रही इस सीरीज में ऐसे इंसान की कहानी है जो ड्रग कारोबारियों, गैंगस्टर्स, पुलिस और सियासत के बीच फंस जाता है.
गंस एंड गुलाब्स
रिलीज डेट : 9 सितंबर
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
कॉमेडी क्राइम थ्रिलर गंस एंड गुलाब्स भी जल्द ही नेटफ्लेक्स पर रिलीज होगी. इस सीरीज में रजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे.
03:30 PM IST