फिर से महंगा हो गया सोना, चांदी के भी चढ़ गए दाम; जानें अचानक क्यों आई तेजी?
Gold Price Today: MCX पर सोना 71,120 पर खुला था. सुबह 10:20 के आसपास इसमें लगभग 400 रुपये की तेजी दिखाई दे रही थी और मेटल 71,118 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछली क्लोजिंग 70,725 पर हुई थी.
Gold Price: सोने-चांदी के दामों में गिरावट आने के बाद गुरुवार को फिर से मेटल्स के दाम चढ़ गए हैं. भारतीय वायदा बाजार में तो सोना 400 रुपये से ज्यादा उछल गया है. चांदी भी उछाल पर है. MCX पर सोना 71,120 पर खुला था. सुबह 10:20 के आसपास इसमें लगभग 400 रुपये की तेजी दिखाई दे रही थी और मेटल 71,118 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछली क्लोजिंग 70,725 पर हुई थी. चांदी 175 रुपये की तेजी के साथ 80,045 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. मंगलवार को सिल्वर 79,870 पर बंद हुआ.
क्यों उछले सोना-चांदी के दाम?
अमेरिकी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फेडरल रिजर्व बैंक के मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने अपनी बैठक में लगातार सातवीं बार ब्याज दरों को स्थिर रखा है. हालांकि, फेड ने अब साल के आखिर में एक रेट कट की संभावना जताई है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई है. यूएस स्पॉट गोल्ड 0.3% चढ़कर 2325 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. पिछले सत्र में ये सीधा 1 पर्सेंट ऊपर चढ़ा था. यूएस गोल्ड फ्यूचर भी 1 पर्सेंट चढ़कर 2,334 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
हालांकि, गोल्ड में इस तेजी के पीछे फेड की ओर से अभी भी एक रेट कट में कटौती की संभावनाओं को माना जा रहा है. कम ब्याज दरों में बुलियन की कीमतें ऊपर जाती हैं. इससे गोल्ड को लेकर सेंटीमेंट में सुधार दिख रहा है.
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अगर दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो मंगलवार को मेटल्स में गिरावट दर्ज की गई थी. राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. चांदी की कीमत भी 750 रुपये लुढ़ककर 83,750 रुपये प्रति किलो रह गई थी.
11:00 AM IST